बिहार

पिकअप की ठोकर से बाइक सवार पत्नी की मौत,पति घायल, सड़क जाम!

Advertisements
Ad 5

जमुई(मो. अंजुम आलम): जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर सरारी गांव के पास शनिवार को तेज रफ्तार स्कार्पियो वाहन ने बाइक सवार पति-पत्नी को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे पत्नी की मौके पर मौत हो गई और पति घायल हो गए। मृतका की पहचान ठंड गांव निवासी मणिराम की पत्नी पूजा देवी के रूप में हुईहै।जबकि पति मणिराम घायल हैं।

दोनो को सदर अस्पताल लाया गया, जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर डाक्टर मौजूद नहीं थे, जिस वजह से लोग आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा करने लगे। काफी देर तक जब डाक्टर नहीं पहुंचे तो आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल के मुख्य द्वार को बंद कर दिया और स्वास्थ्य पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताने लगे। उसके बाद सभी लोग सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे जहां सिविल सर्जन के नहीं रहने पर कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ भी की।

यह सिलसिला दो घंटे तक सदर अस्पताल में चलता रहा, लेकिन इस दौरान कोई भी डाक्टर या स्वास्थ्य पदाधिकारी नहीं पहुंचे। जिस वजह से सभी लोग शव को लेकर कचहरी चौक पहुंच गए और शव को कचहरी चौक पर रखकर सड़क जाम कर दिया। डक्टर व जिम्मेदारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।

Advertisements
Ad 1

इस दौरान छात्र और छात्राओं का भी काफी आक्रोश देखने को मिला। जमुई बीडीओ सीओ,थानाध्यक्ष के द्वारा आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर कड़ी मुशक्कत के बाद जाम को हटाया गया और संबंधित डाक्टर पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
बताया जाता है कि मनीराम अपनी पत्नी पूजा देवी और दो साल की बच्ची मोनी कुमारी के साथ बाइक से अपने ससुराल नीम नवादा गांव जा रहे थे।

जैसे ही उनकी बाइक सरारी गांव के पास पहुंची इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर जोरदार ठोकर मार दी। जिससे पत्नी पूजा देवी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पति मनीराम घायल हो गए। हालांकि इस दुर्घटना में 2 साल की बच्ची मोनी कुमारी बाल-बाल बच गई। दुर्घटना के बाद चालक पिकअप वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

उसके बाद मौके पर पहुंची टाउन थाना की पुलिस के द्वारा पिकअप वाहन जब्त कर घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।पुलिस पिकअप वाहन के मालिक और चालक की पहचान में जुटी हुई है।

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक

error: