बिहार

फुलकाहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में दिनदहाड़े बाइक एवं नगद की छिनतई

अररिया, रंजीत ठाकुर। नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर नरपतगंज मुख्य मार्ग में मिर्जापुर कोशी नहर के समीप बुधवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक को हथियार दिखाकर 22040 रुपया नगद, अपाचे उजले रंग की बाइक तथा एक मोबाइल छीन लिया। घटना सुबह साढ़े पांच बजे की है। पीड़ित युवक सुपौल जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भीमपुर केवल गांव निवासी प्रभु कुमार यादव, लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या 10 स्थित अपने जीजाजी जयदेव कुमार यादव के यहां मंगलवार की रात आए हुए थें। पीड़ित युवक जीजाजी से पैंचा रुपया लेकर अपने घर वापस जा रहा था, जहां पूर्व से घात लगाए सात की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने जैसे ही बाइक देखा कि रोड पर बांस फेंक दिया

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

जहां युवक बाइक लेकर नीचे गिर गया और उसके साथ अपराधियों ने मारपीट कर और बाइक तथा रुपया छीन कर पश्चिम की दिशा में नहर होते हुए भाग निकला। घटना की जानकारी अपने जीजा जी एवं आसपास के लोगों को दिया, जहां लोगों ने घटना की बात सुनकर घटनास्थल पर जुट गया और कुछ देर छानबीन करने लगा लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पीड़ित युवक एवं उनके जीजाजी ने थाने में पहुंचकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आवेदन दिया है। बताते चले की दिनदहाड़े छिनतई की घटना से आसपास के लोग काफी भयभीत हैं। लोगों ने कहा कि अपराधियों का इतना मनोबल बढ़ा हुआ है की दिनदहाड़े लूट एवं छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद फुलकाहा थानाध्यक्ष मो. साजिद आलम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं।

Related posts

पटना शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत

राजद परिवार और उनके नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की

स्कूल मे ऑटो नहीं चलने की अनुमति, रोजगार विरोधी कदम : ऑटो मेंस यूनियन