बिहार

बिहार सरकार के सदस्य डॉ० सुग्रीव दास ने बाल संरक्षण पदाधिकारी के साथ कई शिक्षण संस्थान का लिया जायजा

Advertisements
Ad 5

अररिया, रंजीत ठाकुर : बाल संरक्षण आयोग बिहार सरकार के सदस्य डॉ० सुग्रीव दास ने बाल संरक्षण पदाधिकारी बबलू पाल संग,अंबेडकर आवसीय विद्यालय रामपुर फ़ारबिसगंज +2 ली अकादमी उच्च विद्यालय, भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय फ़ारबिसगंज कॉलेज फ़ारबिसगंज, आंगनबाड़ी केंद्रसंख्या 11091बढ़ेपारा नरपतगंज का औचक निरीक्षण सह पर्यवेक्षण किया। इस दौरान डॉ दास,शिक्षा के माध्यम से बच्चों को अपने जीवन को बेहतर बनाते हुए गुणात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया डॉ० दास ने छात्र छात्राओं से बातचीत के कर्म में उनकी पढ़ाई और दिनचर्या की जानकारी ली और बच्चों को बेहतर शेक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया अंबेडकर विद्यालय निरीक्षण के क्रम में कई तरह की समस्याओं से उनको अवगत कराया गया इस मामले में उन्होंने सम्बंधित पदाधिकारी को त्वरित करवाई का निर्देश दिया।

Advertisements
Ad 1

कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि बच्चे किसी भी प्रकार के शोषण दुर्व्यवहारया उपेक्षा से सुरक्षित रहे बाल श्रम, बाल विवाह, और बाल तस्करी जैसी प्रथाएं बच्चों के अधिकार का उलंघन करती है। हमे इन कुप्रथाओं को रोकने के लिए मिलकर काम करते हुए बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य का सुरक्षित माहौल देने के लिए मिलकर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है। इस दौरान उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, वार्ड पार्षद बुलबुल यादव, भाजपा नेता प्रवीण कुमार, भाजयुमो जिला मंत्री करन सिंह, प्रेम केसरी, अभाविप के रविशंकर सूरज चौधरी, सुबोध मोहन ठाकुर, शिवानी सिंह, प्रश्ननजीत चौधरी,किशन राय,नगर महामंत्री संदीप कुमार, सुबोध मोहन ठाकुर,संदीप कुमार,सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक प्राचार्य कर्मी मौजूद थे।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: