पटनासिटी, न्यूज़ क्राइम 24। चौक थाना में गिरफ्तार शराब माफिया कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार मामले में बड़ी कारवाई हुई हैं। लापरवाही बरतने वाले 4 पुलिसकर्मियों पर पुलिस अधीक्षक नगर पूर्वी द्वारा निलंबित करते हुये अनुशासनिक कार्रवाई की गयी है। वहीं अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।
बताया जाता हैं की चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज स्थित एक ट्रांसपोर्ट के गोदाम में मद्य निषेध विभाग की राज्य स्तरीय टीम ने छापेमारी किया था। वहां बाहर से शराब और स्पिरिट मंगवाया गया था और माफिया ट्रांसपोर्ट करने के फिराक में लगा था। इसी दौरान पुलिस की टीम ने छापेमारी किया और दो लोगों को शराब और स्पिरिट के साथ गिरफ्तार किया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों को चौक थाना को सुपुर्द कर दिया। यहां पुलिस पदाधिकारी के द्वारा दोनों से पूछताछ की जा रही थी कि इसी दौरान एक गिरफ्तार शराब माफिया कैदी चकमा देकर पुलिस को फरार हो गया। जिसके बाद एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया हैं।