अररिया, रंजीत ठाकुर सिकटी प्रखंड क्षेत्र के बेंगा पंचायत अंतर्गत वार्ड नो एक के करहवाड़ी गांव में प्रति वर्ष सावन के महीना में यहां के ग्रामीणों द्वारा भगवान भोले नाथ की मूर्ति बनाकर काली मंदिर प्रांगण में 24 घंटे मानस पाठ कर फिर 48 घंटे का अष्टियाम संकीर्तन करने के बाद हीं यहां के ग्रामीण कांवर लेकर देवघर के लिऐ प्रस्थान करते है।
जानकारी देते यहां के ग्रामीण रामाकांत ठाकुर,विकाश झा,सुजीत झा,राजकुमार झा, ने बताया की मानस पाठ व अष्टियाम संकीर्तन करने से तन मन व गांव का भी भोले नाथ के नाम से शुद्ध होने के बाद हीं यहां के ग्रामीणों द्वारा देव घर के लिऐ कांवर यात्रा निकलता है।वहीं कनहिया झा ने बताया हारा भोला हारा भोला हारा शिवा हारा शिवा नाम से गांव भक्ति मय हो गया है,और यह 48 घंटे यानी कल शुक्रवार को अष्टियाम का विषर्जन किया जायेगा।