औरंगाबाद(प्रमोद कुमार सिंह): सड़क पार कर रहे भोजपुरी गायक को तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने मारी टक्कर एक की मौत, एक घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के समीप एनएच 19 पर रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे बिहार के प्रसिद्ध भोजपुरी गायक को ट्रक ने रौंद दिया । जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में भोजपुरी गायक के चचेरा भाई घायल हो गया। मृतक की पहचान रोहतास के बघैला थाना क्षेत्र के बरईचा बैरांव गांव निवासी मुनमुन गिरी के 42 वर्षीय पुत्र मदन गिरी के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मदन गिरी अपने चचेरे भाई गोपाल गिरी अपनी मौसी के घर रावल बिगहा से गांव जाने के लिए बस पकड़ने के लिए ऑटो पकड़ा। लेकिन ऑटो ने ओवरब्रिज पार कर देव हॉस्पिटल के पास उतार दिया। लेकिन जैसे ही दोनो सड़क पार करने की कोशिश की वैसे ही तेज रफ्तार ट्रक मदन को टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सूचना मिलने पर घटनास्थल आए परिजनों के साथ शव को। पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया। नगर थाना पुलिस पोस्टमार्टम की करवाई में जुट गई है। इधर हादसे के बाद घटनास्थल से लेकर सदर अस्पताल हरेंद्र गिरी, सत्येंद्र गिरी, शैलेश कुमार, लल्लू गिरी ने जिला प्रशासन से त्वरित कारवाई करते हुए आश्रितों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। परिवार लोगो का जानकारी मिलते ही रो रो कर बुरा हाल है।
