बिहार

भरगामा : देर से आना जल्दी जाना ए साहब यह ठीक नहीं

अररिया, रंजीत ठाकुर अररिया जिले के भरगामा प्रखंड मुख्यालय कार्यालय व बीआरसी एवं बाल विकास परियोजना तथा प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर में पदस्थापित पदाधिकारियों एवं कर्मियों की मनमानी चरम पर है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं ऐसा लोगों का कहना है। बताते चलें कि ऑफिस समय में प्रखंड मुख्यालय कार्यालय बंद रहने की सूचना मिलने पर एवं दर्जनों ग्रामीणों की शिकायत मिलने पर 4 मार्च 2025 मंगलवार को विस्तृत जानकारी के लिए सुबह के 10:20 बजे प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न कार्यालय का पड़ताल किया गया।

जहां पदस्थापित परिचारी अब्दुल बारिक को छोड़कर बीडीओ शशि भूषण सुमन,प्रखंड नाजिर बबलू कुमार,प्रखंड कार्यपालक सहायक सौरभ कुमार,क्लर्क दुर्गानंद तत्मा,परिचारी उदयकांत झा,विजय वर्मा,सामाजिक सुरक्षा कोषांग के कार्यपालक सहायक प्रीति कुमारी,सांख्यिकी कार्यपालक सहायक ऋषि कुमार निर्धारित ड्यूटी टेबल पर उपस्थित नहीं थे। सुबह 10:24 बजे जन्म प्रमाण पत्र के कार्यों को लेकर प्रखंड मुख्यालय आये रघुनाथपुर गांव के ग्रामीण सुनील कुमार,10:27 बजे वृद्धजन पेंशन के कार्यों को लेकर आये मनुल्लाहपट्टी गांव के ग्रामीण मोहम्मद सम्मिद,10:47 बजे जन्म प्रमाण पत्र के कार्यों को लेकर आये गोविंदपुर गांव के ग्रामीण मोहम्मद काबूल,10:48 बजे मृत्यु प्रमाण पत्र के कार्यों को लेकर आये नया भरगामा के ग्रामीण रानी देवी ने बताया कि यहां सामाजिक सुरक्षा कोषांग के कार्यपालक सहायक व सांख्यिकी कार्यपालक सहायक अपने ड्यूटी पर मौजूद नहीं हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से वे प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं,लेकिन प्रखंड मुख्यालय में तैनात सांख्यिकी कार्यपालक सहायक ऋषि कुमार,सामाजिक सुरक्षा कोषांग कार्यपालक सहायक प्रीति कुमारी ऑफिस समय में भी निर्धारित टेबल पर उपस्थित नहीं मिलते हैं,जिसके कारण उपरोक्त कर्मियों से उल्लेखित ग्रामीणों की मुलाकात नहीं हो पाती है,नतीजतन पिछले कई दिनों से डेली प्रखंड कार्यालय आने वाले वर्णित ग्रामीणों की समस्याओं को नहीं सुना जा रहा है। पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को 10 से 10:47 बजे के बीच उक्त परेशानी के समाधान हेतु बीडीओ शशि भूषण सुमन,प्रखंड नाजिर बबलू कुमार,प्रखंड कार्यपालक सहायक सौरभ कुमार,क्लर्क दुर्गानंद तत्मा के निर्धारित टेबल पर पहुंचे तो वहां भी कोई पदाधिकारी अपने ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे।

बता दें कि ऑफिस समय में आरटीपीएस काउंटर बंद रहने की जानकारी मिलने पर व ग्रामीणों की शिकायत पर 10:24 बजे प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित आरटीपीएस कार्यालय का भी पड़ताल किया गया,लेकिन वहां पदस्थापित आरटीपीएस कर्मी अजय रजक,गोपाल कुमार अपने ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थे। आरटीपीएस काउंटर एवं काउंटर के पीछे के मुख्य दरवाजे में पूर्णरूपेण ताला बंद दिखा। वहां लाइन में लगे जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र के कार्यों को लेकर आये खजुरी गांव के ग्रामीण विनोद मुखिया,राशन कार्ड बनबाने आयी नीलम देवी,कल्पना देवी,गजबी शंकरपुर गांव के मोहम्मद हारून ने आरटीपीएस कर्मियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि हमलोग कई दिनों से आरटीपीएस कार्यालय आते हैं,लेकिन अत्यधिक लोगों की भीड़ रहने के कारण हमलोगों का कार्य नहीं हो पा रहा है

Advertisements
Ad 1

इसलिए आज सबसे पहले 10 बजे से हीं लाइन में खड़े हैं,लेकिन 10:24 बजे तक आरटीपीएस कार्यालय का ताला नहीं खुला है,फिर भी इसे दिखने वाले जिम्मेदार पदाधिकारी मौन हैं। जिसके कारण आरटीपीएस कर्मियों की मनमानी चरम पर है।परिणामस्वरूप आरटीपीएस कार्यालय में पदस्थापित कर्मी मनमाने तरीके से कार्यालय का संचालन कर रहे हैं। इसी बीच 10:35 बजे बीआरसी कार्यालय का भी पड़ताल किया गया। वहां भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व लेखा कक्ष में पूर्णरूपेण ताला बंद दिखा।

इसके बाद 10:40 बजे बाल विकास परियोजना कार्यालय का भी पड़ताल किया गया। वहां पदस्थापित निम्न वर्गीय लिपिक नीतू कुमारी को छोड़कर सीडीपीओ राजेश कुमार,प्रखंड समन्वयक अलताफ कमर,डाटा ऑपरेटर सोनाक्षी कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका ज्योति कुमारी,अंजु कुमारी,परमजीत सारथी,जरफी प्रवीण,आरती कुमारी,मंजू कुमारी,अनीता वर्मा ड्यूटी पर अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। इस संदर्भ में पूर्व प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु ऊर्फ विजय यादव ने कहा कि सुशासन की सरकार में प्रशासन की लापरवाही के कारण आमजन परेशान हैं। प्रशासन की तानाशाही रवैये के कारण गरीब तबके के लोग दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं।

लेकिन फिर भी जिम्मेदार तमाशबीन बने रहते हैं। उन्होंने कहा कि भरगामा प्रखंड कार्यालय में तैनात पदाधिकारी एवं कर्मियों की मनमानी चरम पर है। वहां बिना चढ़ावा चढाए हुए कोई भी कार्य पूर्ण नहीं होता है। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता रमेश भारती ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक भी ऐसा कार्यालय नहीं है जहां बिना पैसा दिए हुए कोई कार्य होता है। जब इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सुमन से जानकारी मांगा गया तो उन्होंने कहा कि हम अभी कोई जानकारी नहीं दे सकते हैं। वहीं आईसीडीएस डीपीओ मंजुला कुमारी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि ऑफिस समय में कार्यालय से गायब रहने वाले कर्मियों के खिलाफ जांचों उपरांत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक नितेश पाठक से बात किया गया तो उन्होंने कहा ऑफिस समय में कार्यालय से गायब रहने वाले कर्मियों के खिलाफ गहराई से जांच की जायेगी। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं डीईओ संजय कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया,लेकिन उन्होंने मीटिंग में व्यस्त रहने का हवाला देते हुए फिर कभी बात करने को कहा। जब इस पूरे प्रकरण में पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार से बात किया गया तो उन्होंने उपरोक्त वर्णित कार्यालय से ऑफिस समय में गायब रहने वाले कर्मियों के खिलाफ बायोमैट्रिक अटेंडेंस की मिलान कर आवश्यक कार्रवाई की बात कही।

Related posts

रोजगार देने में बिहार अव्वल, कम हो रहा पलायन

मीठापुर परसा एलिवेटेड के बीच आ रहे स्वर्गीय राम गोविंद सिंह स्मारक को स्थानांतरित किया जाएगा

नन्हे रोजेदारों में भी रोजा रखने को लेकर उत्साह का माहौल

error: