अररिया, रंजीत ठाकुर अररिया जिले के सीमावर्ती फुलकाहा बाजार में आज दिनांक 13 फरवरी 2025, गुरुवार को भागवत कथा एवं भजन का आयोजन किया गया। इस कथा में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष तथा बच्चों ने कथा एवं कीर्तन का श्रवण किया। बृन्दावन से पधारे पंडित बाल प्रभु जी महाराज के मुखारविंद से कथा एवं भजन सुनकर लोग भक्तिरस में डूब गए। वहीं भजन में वाद्ययंत्र बजाने वाले उनके सहयोगियों ने भी समां बांध दिया।
बताते चलें कि फुलकाहा बाजार के जाने-माने व्यवसायी एवं समाजसेवी श्रवण दास के द्वारा अपनी पुत्री के विवाहोप्लक्ष में इस भागवत कथा एवं भजन का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।