बिहार

भागवत कथा एवं भजन का हुआ आयोजन

अररिया, रंजीत ठाकुर अररिया जिले के सीमावर्ती फुलकाहा बाजार में आज दिनांक 13 फरवरी 2025, गुरुवार को भागवत कथा एवं भजन का आयोजन किया गया। इस कथा में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष तथा बच्चों ने कथा एवं कीर्तन का श्रवण किया। बृन्दावन से पधारे पंडित बाल प्रभु जी महाराज के मुखारविंद से कथा एवं भजन सुनकर लोग भक्तिरस में डूब गए। वहीं भजन में वाद्ययंत्र बजाने वाले उनके सहयोगियों ने भी समां बांध दिया।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

बताते चलें कि फुलकाहा बाजार के जाने-माने व्यवसायी एवं समाजसेवी श्रवण दास के द्वारा अपनी पुत्री के विवाहोप्लक्ष में इस भागवत कथा एवं भजन का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Related posts

अनवार हत्याकांड पर अख्तरूल इमान ने कहा- किसी बेकसूर को न हो सज़ा, गुनहगारों पर हो कड़ी कार्रवाई

संपतचक का भोगीपुर अतिक्रमण हटाने की खानापूर्ति की खबर छपने पर जागा प्रशासन, टूटी अधिकारियों की कुंभकर्णी नींद

पत्रकार बीमा योजना में माता-पिता को शामिल करने पर सरकार करेगी विचार : प्रधान सचिव

error: