बिहार

भागवत कथा एवं भजन का हुआ आयोजन

अररिया, रंजीत ठाकुर अररिया जिले के सीमावर्ती फुलकाहा बाजार में आज दिनांक 13 फरवरी 2025, गुरुवार को भागवत कथा एवं भजन का आयोजन किया गया। इस कथा में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष तथा बच्चों ने कथा एवं कीर्तन का श्रवण किया। बृन्दावन से पधारे पंडित बाल प्रभु जी महाराज के मुखारविंद से कथा एवं भजन सुनकर लोग भक्तिरस में डूब गए। वहीं भजन में वाद्ययंत्र बजाने वाले उनके सहयोगियों ने भी समां बांध दिया।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

बताते चलें कि फुलकाहा बाजार के जाने-माने व्यवसायी एवं समाजसेवी श्रवण दास के द्वारा अपनी पुत्री के विवाहोप्लक्ष में इस भागवत कथा एवं भजन का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Related posts

20 मई को भारत बंद! महागठबंधन देगा समर्थन

सेहत अब गांव की चौखट पर : कुरथौल में रोटरी वेलनेस सेंटर ने बदली उम्मीदों की तस्वीर

“टीचर्स ऑफ बिहार-द चेंज मेकर्स” समूह से जुड़े अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग डाॅ.एस सिद्धार्थ

error: