अररिया, रंजीत ठाकुर शनिवार को भरगामा प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सुमन ने बीएलओ के साथ बैठक की। बैठक में बीएलओ को कहा गया कि प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर हाउस टू हाउस मतदाता सूची का सत्यापन करना है। जिसमें अब्सेंट शिफ्ट एवं डेथ को चिन्हित कर प्रपत्र 7 में भरना है।
सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी बीएलओ एप के माध्यम से हीं मतदाता सूची का सत्यापन करेंगे। इस कार्य को जल्द से जल्द सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी करेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर बीएलओ प्रवीण मिश्रा,मनीष कुमार सिंह,सुरेश यादव,माला देवी, कलानंद ऋषिदेव आदि उपस्थित थे।