फुलवारी शरीफ, अजित : पटना के गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम में शनिवार को स्कॉलर्स क्रिकेट लीग का उद्घाटन वन एवं पर्यावरण विभाग के संयुक्त सचिव चितरंजन शर्मा एवं कैवल्य फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल कुमार द्वारा किया गया.टूर्नामेंट का पहला मैच बीसीडी एलेवन और कोऑपरेटिव वॉरियर के बीच खेला गया.जिसमे बीसीडी 11 ने कोऑपरेटिव वॉरियर को हरा कर शानदार आवाज किया.बल्लेबाज सिन्धु की शानदार शतकीय पारी के सहारे बीसीडी एलेवन ने बारह ओवरों में मात्र चार विकेट खोकर 160 का रन का बड़ा लक्ष्य दे डाला.कोऑपरेटिव वॉरियर रनों का पीछा करते हुए नौ विकेट खोकर मात्र 118 रन ही बना सकी. कोऑपरेटिव वॉरियर की ओर से रंजीत ने सर्वाधिक 29 रन बनाये जबकि देवेन्द्र ने दबाव में भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए चौदह रन देकर दो विकेट हासिल किया.
मैन ऑफ द मैच का खिताब बीसीडी एलेवन के सिन्धु के नाम रहा. टुर्नामेंट का दूसरा मैच दोपहर एक बजे से वाटर थंडर और गैड फाइटर्स के बीच हुआ. वाटर थंडर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रजेश एवं आशीष की विस्फोटक बल्लेबाजी के बदौलत चार विकेट पर एक सौ बीस रन ठोंक डालें. पीछा करती हुई गैड फाइटर्स नौ विकेट खोकर कुल चौहत्तर रन ही बना पाई.मैन ऑफ द मैच आशीष को मिला जिन्होंने बैटिंग के साथ साथ अच्छी गेंदबाजी का भी प्रदर्शन किया