पूर्णिया, (न्यूज़ क्राइम 24) जिले में 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सहायता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान 70 वर्ष से कम उम्र के लाभार्थियों जिनका राशन कार्ड में नाम आच्छादित है उनका भी आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसके लिए सभी प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष काउंटर लगाने के साथ साथ सभी प्रखंड के राशन वितरण केंद्र में भी कैम्प लगाया जा रहा है। कैम्प में 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सिर्फ वैध आधार कार्ड होना जरूरी है जबकि 70 वर्ष से कम उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड का आयुष्मान कार्ड के लिए सूचीबद्ध होना आवश्यक है।
पूर्णिया जिला मे 31 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का है लक्ष्य :
सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि लोगों को सरकारी सहायता से देश के चिन्हित अस्पतालों से चिकित्सकीय जांच और उपचार सुविधा का निःशुक्ल लाभ उपलब्ध कराने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड बनाने से संबंधित लाभार्थियों के पूरे परिवार को प्रतिवर्ष 05 लाख रुपये तक के चिकित्सकीय जांच और उपचार सुविधा निःशुक्ल उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए पूर्णिया जिले में 31 लाख लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए सभी प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्रों और राशन वितरण केंद्र में शिविर आयोजित कर लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड बनाने पर संबंधित लाभार्थियों द्वारा निःशुक्ल चिकित्सकीय सहायता का लाभ उठाया जा सकता है।
वर्तमान में पूर्णिया जिले में बन गया है 08.50 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड :
जन आरोग्य योजना के जिला समन्यवक नीलाम्बर कुमार ने बताया कि पहले से जिले में राशन कार्ड के अनुसार निर्धारित लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है जिसके अनुसार लाभार्थियों द्वारा चिन्हित अस्पतालों से निःशुक्ल चिकित्सकीय सहायता का लाभ उठाया जा रहा है। अब जिले में पहले से सूचीबद्ध राशन कार्ड लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ साथ 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इससे संबंधित लाभार्थियों द्वारा देश में किसी भी सूचीबद्ध अस्पतालों से निःशुक्ल स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। पहले से पूर्णिया जिले में 08.50 आयुष्मान कार्ड लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। 20 नवंबर से संचालित अभियान के दौरान सभी कैम्प में 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र में सभी लाभार्थियों के साथ साथ 70 वर्ष से कम उम्र के सूचीबद्ध लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है जिसके बाद लाभार्थियों द्वारा सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।
आशा फेसिलेटरों को दिया गया आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रशिक्षण :
जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ में स्वास्थ्य अधिकारियों और सहयोगी संस्था पिरामल स्वास्थ्य के कर्मियों द्वारा प्रखंड के सभी आशा फेसिलेटरों को क्षेत्र के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ तनवीर हैदर, बीएचएम उस्मान गनी, बीसीएम कंचन सिन्हा, मूल्यांकन सहायक राजकुमार विश्वास सहित पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर नम्रता सिन्हा और गांधी फैलो प्रदीप केवट उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा आशा फेसिलेटरों को क्षेत्र में राशन कार्डधारी योग्य लाभार्थियों के साथ साथ 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी दी गई। सभी को बताया गया कि आयुष्मान कार्ड बनाने से सभी लाभार्थियों द्वारा देश में किसी भी सूचीबद्ध अस्पतालों से आयुष्मान कार्ड धारकों को बिना कोई खर्च के इलाज सुविधा उपलब्ध हो सकती है। आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को अस्पताल में भर्ती होने पर भर्ती से सात दिन पहले तक जांच, भर्ती के दौरान उपचार और भोजन सुविधा एवं डिस्चार्ज होने के बाद 10 दिन तक का चेकअप और दवा सुविधा अस्पताल द्वारा निःशुक्ल मिलता है। प्रशिक्षण में सभी आशा फेसिलेटरों को इसके लिए लोगों को जागरूक करते हुए सभी लाभार्थियों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र या राशन वितरण केंद्र से शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश दिया गया है।