बिहार

जागरूकता कैंसर से बचाव का महत्वपूर्ण जरिया है—सिविल सर्जन-सदर अस्पताल में कैंसर स्क्रीनिंग सेवा का संचालन शुरू

अररिया(रंजीत ठाकुर): कैंसर रोग की पहचान के लिये सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा का संचालन शुरू किया गया है। इसमें होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर मुजफ्फरपुर के चिकित्सक पदस्थापित किये गये हैं। ओपीडी सेवा का संचालन सोमवार से शनिवार तक सुबह 09 बजे 05 बजे तक संचालित है। इसमें मरीजों की स्क्रीनिंग व जांच के साथ-साथ जरूरी परामर्श संबंधी सेवा लोगों के लिये उपलब्ध है। ओपीडी सेवा के सफल संचालन को लेकर जिलेवासियों को कैंसर के संभावित लक्षणों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।

कई तरह के कैंसर की जांच की सुविधा

सदर अस्पताल में संचालित कैंसर ओपीडी सेवा में यूट्रस, गर्भाशय, ब्रेस्ट , माउथ कैंसर की स्क्रीनिंग का इंतजाम है। रोग से जुड़े किसी तरह के लक्षण पाये जाने पर रोगियों को जरूरी परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं संभावित मरीजों को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में बॉयोप्सी टेस्ट का सुझाव दिया जाता है। अस्पताल के ओपीडी में लैब सेवाओं के कमतर इस्तेमाल के साथ मरीजों की स्क्रीनिंग की सुविधा है।

प्रारंभिक दौर में रोग का पता चलने पर आसान है इलाज-

ओपीडी में कार्यरत चिकित्सक डॉ साइना ने बताया कि शुरुआती दौर में कैंसर का पता चलने से आसानी से इसका इलाज संभव है। इससे जुड़ी किसी तरह की शिकायत होने पर लोग आसानी से सदर अस्पताल में अपना जांच करा सकते हैं। जांच में कैंसर का पता चलने पर रोगी को होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल सहित पीएमसीएच, आईजीएमएस, महावीर कैंसर रोग संस्थान जैसे राज्य के बड़े चिकित्सा संस्थानों में इलाज के लिये भेजा जाता है।

Advertisements
Ad 1

अब तक 868 मरीजों की हुई है स्क्रीनिंग

डॉ साइना ने बताया कि मार्च महीने के अंत तक ओपीडी के क्रम में 868 मरीजों की स्क्रीनिंग की गयी है। इसमें 84 कैंसर के लक्षण वाले मरीज मिले हैं। कैंसर के दो मरीज का सत्यापन हुआ है। जो पूर्व से इलाजरत हैं। उन्होंने बताया कि ओपीडी सेवा एनसीडी व नशा मुक्ति केंद्र के आपसी समन्वय से संचालित है। उन्होंने कहा कि जल्द ही ऑउटरीच एरिया में विशेष कैंप आयोजित कर अधिक से अधिक मरीजों की स्क्रीनिंग व जांच सुनिश्चित करायी जायेगी । इतना ही नहीं आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत सीएचओ को भी जांच व स्क्रीनिंग के लिये जरूरी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा।

ओपीडी सेवाओं का संचालन महत्वपूर्ण

सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि जागरूकता कैंसर से बचाव का महत्वपूर्ण जरिया है। रोग के लक्षणों के प्रति अगर लोग जागरूक होंगे तो शुरुआती दौर में ही रोग की पहचान कर इसका समुचित इलाज संभव हो सकेगा। सदर अस्पताल में संचालित कैंसर ओपीडी सेवाओं को उन्होंने महत्वपूर्ण बताया। सिविल सर्जन ने कहा कि इससे रोग का समय पर पता लगाना आसान होगा।

Related posts

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर

बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षा के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में लगाया गया एचपीवी टीका

राजनीतिक रणनीतिकार से कंपनी राज तक?

error: