बिहार

एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता का ‘‘ट्रॉफी गौरव यात्रा’’ का शुभारंभ

पटना सिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता, राजगीर खेल एकेडमी राजगीर के नवनिर्मित नीले एस्ट्रीटपर्फ स्टेडियम में दिनांक 11 से 20 नवम्बर 2024 तक आयोजित है जिसमें भारत, चीन, जापान, दशिण कोरिया, मलेशिया एवं थाईलेंड की टीम भाग लेगी। उपरोक्त एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता का ‘‘ट्रॉफी गौरव यात्रा’’ का शुभारंभ आज दिनांक 15.10.2024 को शाम 5.00 बजे तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुॅंचकर भारत की टीम के साथ माथा टेक कर प्रतियोगिता की सफलता हेतु अरदास किया।

Advertisements
Ad 2

उपरोक्त ‘‘ट्रॉफी गौरव यात्रा’’ बिहार के सभी 38 जिलों में जाऐगी। जिन्हें तख्त साहिब के सम्मान स्वरूप सिरोपा प्रदान गिया गया। ट्रॉफी गौरव यात्रा में सामिल सभी का स्वागत प्रधान स. जगजोत सिंह जी, उपाघ्यक्ष स. गुरुविन्दर सिंह जी एवं पटना साहिब के साथ संगत स. सतनाम सिंह, स. अमनजीत सिंह रानू, तख्त साहिब ऑफिस स्टापफ स. दलजीत सिंह, स. दिलीप सिंह, स. हरजीत सिंह स. पपिन्दर सिंह, महाकान्त राय आदि उपस्थित रहे।उपाघ्यक्ष तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब

Related posts

28 नवम्बर को गांधी मैदान पटना में होगी ऐतिहासिक रैली : राजू तिवारी

अपराध की योजना बनाते 9 अपराधी गिरफ्तार, कई हथियार और चोरी के बाइक के साथ 7 मोबाइल फोन बरामद!

ग्रामीण इलाकों में टीबी जांच के प्रति जागरूकता बढ़ाने की हो रही पहल