फुलवारी शरीफ़, अजित : मंगलवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 9 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है जिसमे पटना में डुमरी हॉल्ट और पोठही रेलवे स्टेशन के बीच सड़क ओवरब्रिज के निर्माण के लिए 109 करोड़ 21 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति देखकर विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मसौढ़ी और पुनपुन के लोगों को बड़ी सौगात दिया है.
जदयू के वरिष्ठ नेता एवं ग्रेटर पटना फाउंडेशन के संस्थापक नागेश्वर सिंह स्वराज ने इस बहु प्रतीक्षित आर ओ बी के निर्माण की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बधाई के पात्र हैं. बिहार में लगातार 18 वर्षों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं और आज भी गांव दूर दराज के इलाके में ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयत्नशील रहते हैं. इस आर ओ बी के निर्माण से सैकड़ो गांव के लोगों को काफी फायदा होगा.