बिहार

जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाना में दिया आवेदन

अररिया(रंजीत ठाकुर): फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर वार्ड संख्या-01 निवासी रघुनाथ यादव पिता स्वर्गीय महादेव यादव ने जमीनी विवाद के कारण मारपीट को लेकर आज फुलकाहा थाना में आवेदन देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है. रघुनाथ यादव ने दिये आवेदन में कहा है कि मौजा-डुमरिया,खाता 359 केसरा 611 रखवा 12.5 डिसमिल है,जो उनकी खरीदगी जमीन है,जिसपर वे दखलकार हैं और वर्षों से उसपर घर बनाकर खेती-बाड़ी कर रहे हैं। आवेदक के अनुसार घटना दिनांक 26/3/21 की शाम करीब 5:30 बजे की बताई जाती है.

Advertisements
Ad 1

आवेदक ने पड़ोसी कपिलदेव यादव, संतोष यादव, गणेश यादव, दिलीप यादव, सुरेश यादव, जयप्रकाश यादव सहित अन्य चार-पांच अज्ञात लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उपरोक्त व्यक्तियों ने मेरे साथ मारपीट की और मेरे घर गोहाल आदि को तोड़ने की कोशिश की और उसमें आग लगा दी।बचाने आयी मेरी पत्नी के साथ भी मारपीट की तथा सोने की बाली एवं अनाज लूटकर फरार हो गए। लोगों की मदद से उन्होंने आग पर काबू पाया. वहीं इस संबंध में फुलकाहा थाना अध्यक्ष हरेश तिवारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच कर केस दर्ज कर लिया जाएगा। इससे पूर्व फुलकाहा थाना परिसर के जनता दरबार में इस मामले पर सुनवाई हो चुकी है।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

error: