पटना(न्यूज क्राइम 24): पटना विश्वविद्यालय के पटना कॉलेज के जिमनेजियम हॉल मे पटना विश्वविद्यालय खेलकूद परिषद एवं सांस्कृतिक क्रिया परिषद के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पटना विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी एवं विशिष्ठ अतिथि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह रहे।
कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने विश्वविद्यालय की वार्षिक खेल पुस्तिका का विमोचन कर सभी खिलाड़ियों को हौसला अफजाई करते हुए कहे की आपलोग विश्वविद्यालय के वो फूल हो जिसके सफलता से विश्वविद्यालय मे खुशबु आती हैं और आपलोग और आपलोगो के लिए विश्वविद्यालय परिवार हमेशा साथ है। हम सभी मिलकर विश्वविद्यालय के हित में कार्य करेंगे।
पटना विश्वविद्यालय वार्षिक खेल कूद-2023 के शतरंज स्पर्धा में पटना विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र के छात्र व हथुआ छात्रावस के अंतेवासी चंदन कुमार चंचल को रजत पदक जीतने पर पटना विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो अनिल कुमार ने प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर पटना विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो रजनीश कुमार , पटना साइंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो आर के मंडल,पटना विश्वविद्यालय के खेल अध्यक्ष प्रो सरफुद्दीन, सचिव डॉ शिव सागर प्रसाद, पटना विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक क्रिया परिषद के अध्यक्ष प्रो अतुल आदित्य पाण्डेय, सचिव किरण कुमारी,एवं अन्य पदाधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।