बिहार

कैरियर कम्प्यूटर सेन्टर के वार्षिकोत्सव समारोह

Advertisements
Ad 5

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) कम्प्यूटर विकासशीलता का आधार है। आज के आधुनिक समय में कम्प्यूटर के बिना कोई काम संभव नही है। उक्त विचार पटना की मेयर सीता साहू ने कहीं। पटना सिटी चौकशिकारपुर स्थित कैरियर कम्प्यूटर सेन्टर के वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल मेयर सीता साहू ने संस्थान के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु भूरि-भूरि प्रशंसा की।संस्थान के निदेशक डॉक्टर राज किशोर चौरसिया ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि गत 32 वर्षों से संस्थान विद्याथियों के चहुमुखी विकास हेतु कार्य कर रहा है।

Advertisements
Ad 1

आज का कार्यक्रम रामदेव महतो सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। वहीं छात्रों ने नाटक एवं रंगारंग कार्यक्रमों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की रूपरेखा अभिषेक सर ने तैयार किया एवं मंच संचालन रौशन एवं स्नेहा ने किया। अमन, प्रिंस, शिवम, रितिक, अमन प्रकाश, कन्हैया, शिवम, संध्या, आभा, कुंदन, जागृति आदि विशेष रूप से सक्रिय रहे। वहीं अतिथियों में वार्ड पार्षद तारा देवी, राजु चौरसिया आदित्य कुमार एव विवेक शामिल रहे। पूर्ववर्ती छात्रों की उपस्थिति से माहौल भावुक
हो गया। डॉक्टर राज किशोर चौरसिया सर ने पूर्ववर्ती छात्रों को सम्मानित किया वो पल आज के छात्रों के लिए गौरवान्वित पल था।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: