बिहार

गौरीचक में प्याज के खेत में अज्ञात महिला कि हत्या कर फेंका गया शव, मामला फॉलोअप

फुलवारीशरीफ, अजित। पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गौरीचक के बिहटा सरमेरा हाईवे के पास खैरा गांव के एक प्याज के खेत में 31 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर फेंका हुआ शव के पहचान जहानाबाद के भेलावर गांव निवासी मनीष यादव की पत्नी नीलम देवी 30 वर्ष के रूप में होते ही परिवार के लोगों में चीत्कार मच गया. वहीं पुलिस को पता चला की पत्नी और पति में अनबन चल रहा था.कई वर्षों से दोनों अलग-अलग रह रहे थे.वही मायके वालों ने बताया कि पति और ससुराल वालों ने मिलकर पत्नी नीलम देवी की हत्या कर दी.

हत्या के कारण के बारे में मायके वालों ने पुलिस को बताया है कि नीलम देवी को हाल के दिनों में इंदिरा आवास की राशि मिली थी उसे राशि को हड़पने के लिए उसके पति ने हत्या कर दी. मृतक मेल नीलम देवी के तीन बेटे हैं जिनकी उम्र 8 साल 10 साल और 6 वर्ष . फिलहाल तीनों बेटे गायब है और उनके साथ ही नीलम देवी के पति और ससुराल करने लोग भी फरार है. नीलम देवी के पति मनीष यादव धनरूआ थाना क्षेत्र में पटेरी मोड़ के पास एक गैराज में मिस्त्री का काम करता था. फिलहाल पुलिस ससुराल वालों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।

मायके पक्ष के अनुसार, जहानाबाद के सिंधोरा गांव के रहने वाले 52 चंद्र यादव की बेटी नीलम देवी का विवाह जहानाबाद से दिलावर थाना क्षेत्र के कुंडिया गांव निवासी मनीष यादव के साथ 15 वर्ष पूर्व हुआ था शादी के बाद दोनों को तीन बेटे हुए. हालांकि स्पीच पति-पत्नी के बीच संबंध अच्छे नहीं रहे और दोनों में अलगाव हो गया दोनों अलग-अलग रहने लगे. मनके वालों का कहना है कि वीर मेला के बहाने पत्नी अपने बेटों से पति का घर धनरुआ मिलने आई थी जहां पति ने पत्नी को विश्वास में लिया और कहा कि वह उसे एक फंक्शन में ले जा रहा है और रास्ते में प्याज के खेत में ले जाकर हत्या कर दी.

नीलम देवी के भाई विनोद यादव ने बताया कि नीलम देवी और उनके पति मनीष यादव के बीच लंबे समय से संबंध ठीक नहीं थे.नीलम के तीन बेटे हैं, जिनकी उम्र 10, 8 और 6 वर्ष है.नीलम देवी अपने बच्चों से मिलने के लिए पति के पास आई थीं. आरोप है कि मनीष यादव ने वीर मेले का बहाना बनाकर नीलम को बुलाया और फिर धोखे से खेत में ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद से मनीष फरार बताया जा रहा है

Advertisements
Ad 1

पुलिस जांच में सामने आया है कि इंदिरा आवास योजना के तहत मिले 1.20 लाख रुपये इस हत्याकांड की वजह बन सकते हैं. मायके वालों के अनुसार, नीलम को हाल ही में सरकार से यह राशि मिली थी, जिसे पति मनीष यादव अपने कब्जे में लेना चाहता था जब नीलम ने पैसे देने से इनकार किया, तो पति ने घरवालों के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची. हालांकि पुलिस दूसरे अन्य पहलुओं पर भी तहकीकात कर रही है.

मृतका के परिजनों का कहना है कि मनीष पहले भी नीलम के साथ मारपीट करता था और उसे जान से मारने की धमकी देता था, जिसके कारण दोनों अलग रहने लगे थे. हालांकि, बच्चों से मिलने के लिए नीलम कभी-कभी पति के पास जाती थीं.

शुक्रवार को शव बरामद होने के बाद पुलिस ने उसे नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम कराया गया. शनिवार को देर शाम शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.पुलिस ने इस मामले में मनीष यादव और उसके ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है.

गौरीचक थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि, “प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद और पैसों के लेन-देन को हत्या की वजह माना जा रहा है.जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts

बच्चों को डिप्थीरिया सहित अन्य कई संक्रामक रोगों से बचाता है डीपीटी का टीका

मौसम बदलते ही खनन माफिया सक्रिय नदी को बनाये हुआ है निशाना

30 दिवसीय नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण का समापन

error: