फुलवारीशरीफ, अजीत। बेउर स्थित इंडियन इंस्टिच्युट ऑफ हेल्थ एजुकेशन ऐंड रिसर्च (आईआईएचईआर) एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा है. इस बार कोई डिग्री या डिप्लोमा नहीं, बल्कि संस्थान के दिलों में बसे पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का भव्य समागम है, जो 26 अप्रैल को संस्थान के ऑडियोलॉजी ऐंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इस पुनर्मिलन की गूँज अमेरिका, न्यूज़ीलैंड, सऊदी अरब और नेपाल तक सुनाई दे रही है.यह महज एक समारोह नहीं, बल्कि वर्षों की यादों और भविष्य की उम्मीदों का संगम है. पटना एक बार फिर गवाह बनेगा उस गौरव का, जो आईआईएचईआर ने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में अर्जित किया है।
संस्थान के परिसर में धूमधाम से सजाया जा रहा है यह आयोजन, जिसमें संस्थान के पूर्व छात्र जो अब विश्व के अलग-अलग हिस्सों में अपने कौशल का परचम लहरा रहे हैं, शामिल होंगे. ये पूर्ववर्ती छात्र न केवल उपस्थित रहेंगे, बल्कि अपने अनुभव और अत्याधुनिक तकनीकी ज्ञान से भारत के युवाओं को भी समृद्ध करेंगे।
आयोजन समिति के संरक्षक और संस्थान के निदेशक-प्रमुख डा अनिल सुलभ ने शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैलिफोर्निया से डा राहूल कुमार, न्यूज़ीलैंड से डा प्रदीप कुमार, कतर से डा विक्रान्त मल्लिक, अमेरिका से डा सोनिया और नेपाल से डा रजनीश झा, डा आरती कौशिक, डा प्रीति चौधरी एवं डा भुवन जैसे विशेषज्ञ अपनी उपस्थिति से आयोजन को गौरवान्वित करेंगे।
संस्थान के पूर्ववर्ती छात्र और आयोजन समिति के संयोजक डा विकास कुमार सिंह ने बताया कि समारोह के लिए तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं. संस्थान के वर्तमान छात्र-छात्राओं में भी इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह है. विदेशों में कार्यरत पूर्व छात्र-छात्राओं की भागीदारी ने इस आयोजन को एक अंतरराष्ट्रीय स्वरूप दे दिया है।
समारोह का उद्घाटन बिहार विधान सभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव करेंगे. मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति संजय कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी. विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति राजेन्द्र प्रसाद, अली यावर जंग वाक् एवं श्रवण संस्थान के पूर्व निदेशक डा ए के सिन्हा, संस्थान के कोर्स निदेशक डा जे एल साह तथा कई अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तित्व भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।
संवाददाता सम्मेलन में आयोजन समिति के अधिकारीगण डा धनंजय कुमार, डा अजय कुमार, डा आलोक कौशल, डा नवीन कुमार राय, डा आकाश कुमार, डा निकिता कुमारी, डा कुमार अभिषेक, डा शौर्य साह, डा असुतोष वर्मा, डा सत्यम कुमार तथा छात्र-कल्याण संकायाध्यक्ष अहसास माणिकान्त उपस्थित रहे।