बिहार

दानापुर में चीफ लोको इंस्पेक्टर परीक्षा में घोटाले का आरोप, जांच की मांग

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) 8 फरवरी 2025 दानापुर के रेलवे स्कूल, खगौल में आयोजित चीफ लोको इंस्पेक्टर परीक्षा में भारी धांधली का आरोप लगा है। समाजसेवी अशोक क्रांति ने दावा किया कि परीक्षा से पहले ही कुछ उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र और उत्तर लीक कर दिए गए थे, जिसके लिए ₹7 लाख तक की लेन-देन की गई।

उन्होंने बताया कि परीक्षा अपने तय समय पर शुरू नहीं हुई और लगभग 3.5 घंटे की देरी से शुरू की गई। जब इसका कारण पूछा गया, तो परीक्षा केंद्र पर मौजूद डीपीओ ने देरी के लिए इंजन फेल होने और यातायात बाधित होने को जिम्मेदार ठहराया।

Advertisements
Ad 1

समाजसेवी ने आगे कहा कि कुछ अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पहुंचने के बाद खुश नजर आ रहे थे और ₹7 लाख में प्रश्न पत्र खरीदने की बात कर रहे थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक, हाजीपुर को इसकी जांच कराने की मांग की गई है।

इसके अलावा, रेलवे बोर्ड, मुख्य सतर्कता अधिकारी (हाजीपुर), मंडल रेल प्रबंधक (दानापुर), और वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी (दानापुर) से भी इस परीक्षा की जांच और रद्द करने की अपील की गई है। मामले की निष्पक्ष जांच की मांग के साथ सीबीआई से भी शिकायत की गई है।

Related posts

गौरीचक में भीषण सड़क हादसा : दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग का कहर, एक ड्राइवर जिंदा जला

रोजा बहुत सारी भलाइयों को जमा करता है : मौलाना ओसामा

पटना शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित योजनाओं के लिए धन्यवाद और अभिनंदन!

error: