ताजा खबरेंनई दिल्लीलाइफ स्टाइल

Monkey Pox को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी, जानिए क्या है इसके लक्षण…

नई दिल्ली(न्यूज़ क्राइम 24): वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का एक तरफ जहां कहर जारी है तो वहीं दूसरी ओर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शनिवार को मंकीपॉक्स के प्रकोप को अब वैश्विक आपातकाल घोषित कर दिया है डब्‍ल्‍यूएचओ के अनुसार, मंकीपाक्स दुनिया के 70 से अधिक देशों में फैल चुका है। इस साल अब तक मंकीपॉक्स के 14,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अफ्रीका में मंकीपॉक्स से पांच लोगों की मौतें भी हुई हैं। वहीं भारत में भी मंकीपॉक्स दस्तक दे चुका है। मंकीपाक्स के कहर को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने लोगों से अपील कि है कि जिन लोगों में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखाई दें रहे है। उसकी सूचना अपने राज्य व यूटी के स्वास्थ्य विभाग को देने और ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखने को कहा गया है।

मंकीपॉक्स का यह है लक्षण-

Advertisements
Ad 1

मंकीपॉक्स में बार-बार तेज बुखार आना। पीठ और मांसपेशियों में दर्द। त्वचा पर दानें और चकते पड़ना। खुजली की समस्या होना। शरीर में सामान्य रूप से सुस्ती आना। मंकीपॉक्स वायरस की शुरुआत चेहरे से होती है। संक्रमण आमतौर पर 14 से 21 दिन तक रहता है। चेहरे से लेकर बाजुओं, पैरों और शरीर के अन्य हिस्सों पर रैशेस होना। गला खराब होना और बार-बार खांसी आना।

Related posts

रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया सीएम बनाया गया

10 मिनट में राहत : बिहटा में लंबे जाम से लोगों को एसआई ने दिलाई निजात

News Crime 24 Desk

पटनासिटी : श्राद्ध कर्म में चली गोली, हलवाई की मौत

News Crime 24 Desk
error: