बिहार

एम्स पटना का 14वां स्थापना दिवस 25 सितंबर को मनाया जाएगा

Advertisements
Ad 5

फुलवारीशरीफ, अजित। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पटना अपना 14वां स्थापना दिवस 25 सितंबर 2025 को एम्स ऑडिटोरियम में मनाएगा. इस अवसर पर बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

एम्स पटना का स्थापना दिवस स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, शोध और सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में संस्थान की उत्कृष्ट उपलब्धियों का प्रतीक माना जाता है. कार्यक्रम में उद्घाटन समारोह, गणमान्य अतिथियों के संबोधन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जो संस्थान की जीवंतता और जज़्बे को दर्शाएंगे।

Advertisements
Ad 1

पद्मश्री प्रो. (डॉ.) राधा कृष्ण धिमान, अध्यक्ष, एआइआइएमएस पटना, और प्रो. (डॉ.) सौरभ वर्श्नेय, कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एम्स पटना, सहित संस्थान की गवर्निंग बॉडी, संकाय सदस्य, छात्र और कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। स्थापना दिवस के दौरान एम्स पटना की हाल की उपलब्धियों, जनस्वास्थ्य में उसकी बढ़ती भूमिका तथा बिहार और अन्य राज्यों के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा देने की प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला जाएगा।

Related posts

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक

गौरीचक में छापामारी, 30 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ चार गिरफ्तार!

मिट्टी की सेहत बचाना सभी का दायित्व, किसानों को हर सुविधा मिलेगा : कृषि मंत्री

error: