क्राइमताजा खबरेंबिहार

सिपारा में अधिवक्ता के मुंशी की गोली मारकर हत्या!

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): राजधानी में अपराध चरम पर है। पटनां पुलिस अभी 14 करोड़ लूट के मामले का खुलासा भी नही कर पाई थी कि अपराधियो ने पटना के एक अधिवक्ता के मुंशी की सिपारा में घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दिया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। कड़ाके की ठंड और बारिश के बीच गोलियों की आवाज सुनने के बाद भी स्थानीय लोग बाहर नहीं निकले वही रात के सन्नाटे का फायदा उठाकर अपराधी आराम से फरार हो गए। मृतक मुंशी का नाम उमेश कुमार 50 वर्ष है।अपराधियो ने उमेश के सिर में दो गोली मारा है। उमेश का शव सिपारा पुल से समीप छठ घाट के पास से मिला है।मिली जानकारी के अनुसार वकील के मुंशी उमेश कुमार सिंह सिपारा में ही एक किराये का कमरा लेकर रहते हैं. उन्हें कोई घर से बुला कर बाहर ले गया और सिपारा गुमटी छठ तालाब के पास सिर में सटा कर गोली मार दी. उन्हें सिर में दो गोली मारी गयी. जिसके कारण उनकी घटनास्थल पर मौत हो गयी. रात व अधिक ठंड होने के कारण घटनास्थल के आसपास सन्नाटा था और किसी को उस समय जानकारी नहीं हो पायी.मुंशी का शव किसी राहगीर ने करीब दस बजे रात में देखा और फिर हत्या होने की बात प्रकाश में आयी. घटना की जानकारी मिलने पर बेऊर थाने की पुलिस के साथ ही डीएसपी फुलवारी मनीष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.वही देर रात घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी मौके पर तहकीकात करने पहुंचे। वही बेउर थाने की पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गई है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे

पटना औरंगाबाद नेशनल हाईवे होगा फोरलेन : रामकृपाल यादव