बिहार

पटना के नेपाली नगर में अवैध मकानों पर प्रशासन का चला बुलडोजर

पटना(अजित यादव): पटना के राजीव नगर स्थित अवैध रूप से बसाए गए नेपाली नगर को खाली कराने के लिए जिला प्रशासन ने आज से अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार सुबह सुबह एक दर्जन से भी अधिक की संख्या में यहां मकानों को तोड़ने के लिए जेसीबी की टीम पहुंच गई। इस दौरान कार्रवाई का विरोध कर रहे लोगों को हटाने के लिए प्रशासन की तरफ से हवाई फायरिंग की भी बात सामने आई है। राजीव नगर में अतिक्रमण हटाने गए सिटी एसपी का सिर फट गया है. साथ ही गोली लगने की भी सूचना है. राजीव नगर में आवास बोर्ड के नोटिस के बाद अतिक्रमण हटाने पहुंचे कर्मियों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. भीड़ को काबू करने के क्रम में कई पुलिस कर्मी जख्मी हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन और नगर निगम पर अपना गुस्सा निकालते हुए सड़क पर आगजनी की। जिसके बाद से यहां स्थिति तनावपूर्ण बन गई है। बता दें कि डेढ़ माह से नेपाली नगर में बने घरों को खाली कराने की कार्रवाई चल रही है। पटना जिला प्रशासन ने उन्हें घर खाली कराने के लिए नोटिस भी दिया था। लेकिन, इसके बाद भी जगह खाली नहीं किया गया। जिसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से इन मकानों को गिराने की तैयारी की जा रही है। आज एक दर्जन जेसीबी के साथ सीओ, सदर, आवास बोर्ड के अधिकारी पहुंचे हैं।

Advertisements
Ad 1

Related posts

खगौल में सनसनीखेज गोलीबारी, तीन घायल – इलाके में दहशत!

स्कॉलर्स क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में बीसीडी 11 ने कोऑपरेटिव वॉरियर को हराया

पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने उठाए कई मुद्दे

error: