बिहार

फुलवारी में 1 साल की बच्ची के साथ महिला हुई गायब

फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) पटना के फुलवारी शरीफ में एक 1 साल की बच्ची के साथ महिला अपने घर से लापता हो गई. 22 वर्षीय महिला सकीना परवीन अपनी 1 साल की बच्ची जाहिरा परवीन के साथ गायब हो गई. घर से यह कह करके निकली थी कि वाल्मी एम्स रोड में इंडियन बैंक में पासबुक अपडेट करने जा रही है उसके बाद उसका आता पता नहीं चल पा रहा है. महिला के पति मोहम्मद राशिद सोनू कर्बला मोहल्ले में रहते हैं उनका कहना है कि धनबाद क केंदुआ वार्ड नंबर 4 में उसकी पत्नी का मायके है. साल 2019 में उन दोनों की शादी हुई है जिसे एक साल की बच्ची जाहिरा प्रवीण हुई है. मोहम्मद राशिद ने बताया कि 11:00 घर से वह मंगलवार को कहके निकली की इंडियन बैंक वाल्मी में रोड में पासबुक अपडेट करने जा रही है. इस संबंध में पीड़ित मोहम्मद रा शीद और सोनू ने फुलवारी थाना में अपनी पत्नी और 1 साल की बच्ची के लापता होने का मामला दर्ज कराया है. सिलाई का काम करने वाला राशीद पहले दिल्ली में काम करता था जहां उसकी पत्नी भी उसके साथ रहते थे हाल ही कुछ महीने पहले वह फुलवारी लौटा था.

Advertisements
Ad 1

थाना अध्यक्ष मशहूद अहमद हैदरी ने बताया कि महिला और बच्चे को लापता होने का मामला आया है दोनों के तलाश के लिए छानबीन की जा रही है.

Related posts

पटना-जमशेदपुर वोल्वो बस सेवा की शानदार शुरुआत

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अप्राथमिकी अभियुक्त मनीष कुमार को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कुपोषित बच्चों की पहचान कर पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) भेजने के लिए प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

error: