बिहार

सिपारा पुल के पास बाईपास में दाल लदा ट्रक पलटा, सड़क पर आवागमन कई घंटे हुआ बाधित

फुलवारी शरीफ, अजित। पटना के सिपारा पुल के पास बाईपास में तेज रफ्तार से जा रहा है दाल लोडेड ट्रक अचानक पलट गया जिसके बाद आवा गमन बाईपास पर पूरी तरह बाधित हो गया. करीब 7 से 8 घंटे बाद बाईपास पर सिपारा पुल के नीचे से आने वाले मुख्य मार्ग पर जाम लगने से बड़े वाहनों को दूसरे तरफ से ले जाना पड़ा. मेट्रो निर्माण कार्य के चलते छोटे-छोटे वाहन को भी उसे मार्ग से आने जाने लायक रास्ता नहीं बचा था. मेट्रो के निर्माण कार्य स्थल से होकर छोटे-छोटे वाहन बाइक और ऑटो रिक्शा वाले आना-जाना शुरू कर दिए जिससे वहां निर्माण कार्य में भारी परेशानी हुई.

Advertisements
Ad 1

लोगों ने बताया कि उत्तर बिहार के इलाके में दाल जा रहा था अचानक बारिश के बीच ट्रक के चालक का नियंत्रण छूट गया और ट्रक पलटी खा गई.बारिश के बीच जब स्थानीय लोगों को पता चला कि ट्रक पलटा हुआ है तब वहां लोग पहुंचे और जब लोगों ने देखा कि उसे पर दाल के बोर लोड हैं तो दर्जनों लोगो ने दाल के बोरा लेकर भाग गए. हेलो कि हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोट आई है.कोई गंभीर रूप से हाताहत नहीं हुआ. बाद में घटना स्थल पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस के लोगों की मदद से वहां दूसरे वाहन पर दाल को लोड करके ट्रक को हटाया गया।

Related posts

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर

error: