अररिया(रंजीत ठाकुर): जिला पदाधिकारी श्रीमती इनायत खान की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिला समन्वय समिति (विकास कार्यों) की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में पीपीटी के माध्यम से प्रधानमंत्री आवस योजना (ग्रामीण), मनरेगा, जल जीवन हरियाली, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, श्रम संसाधन विभाग, बाल संरक्षण, सामाजिक सुरक्षा, कल्याण, डीआरसीसी, नीति आयोग, 7-निश्चय, पंचायत राज से संबंधित कर्यों की गहन समीक्षा हुई।
इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को नियमित रूप से प्रत्येक दिवस हेतु आवास सहायक को दिये गये निर्धारित लक्ष्य कीे कार्य प्रगति की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। मनरेगा की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि निर्धारित लक्ष्य का 86.86 प्रतिशत मानवदिवस का सृजन किया गया है। मनरेगा से संबंधित अमृत सरोवर की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 24 अमृत सरोवर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में कुल 13 फिश हाट का निर्माण कार्य पूर्ण लिया गया है। वहीं 15 अन्य फिश हाट का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं यथा तलाबों/पोखरों/आहरों/पईनों का जीर्णोंद्धार की समीक्षा के क्रम में निर्धारित लक्ष्य अनुसार कार्य करने तथा निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में श्रम संसाधन विभाग अन्तर्गत बाल श्रमिक अधिनियम के अन्तर्गत किये गये कर्य, प्रवासी मजदूर दुर्घटना योजना, बंधुआ मंजदूर पुनर्वास योजन, डीसीपीयू अन्तर्गत बाल सहायता योजना, प्रायोजन योजना, परवरिश योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत विभिन्न पेंशन योजनाओं, डीआरसीसी, नीति आयोग, सात निश्चय, पंचायती राज के तहत मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की समीक्षा की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, डीआरडीए निदेशक, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्य कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा, डीसीपीयू, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी पीओ एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।