बिहार

अररिया ज़िला अंतर्गत भारत नेपाल सीमा वर्ती शहर जोगबनी में रामनावमी पर निकला शोभायात्रा

अररिया, रंजीत ठाकुर :  रामनावमी के अवसर पर रविवार को भारत नेपाल सीमावर्ती शहर जोगबनी में शोभायात्रा निकाला गया। इस शोभायात्रा में घूड़ सवार, झांकी सहित राम सीता का रथ निकाला गया। शोभायात्रा के स्वागत के लिय जोगबनी के युवा नेता अजय कुमार दूबे वार्ड पार्षद प्रभात सिंह, अमित सिंह लालू, आदि ने जगह-जगह ठंडा जल, फ्रूटी, लस्सी इत्यादि लोगों को देकर अभिनन्दन किया।

Advertisements
Ad 1

इस शोभायात्रा को सफल बनाने में स्थानीय लोगों सहित जोगबनी प्रशासन का काफ़ी सहयोग देखने को मिला हैं। इस मौके पर स्थानीय विधायक विधासागर केसरी उर्फ़ मंचन केसरी, नप जोगबनी के पूर्व उपाध्यक्ष नरेश प्रसाद,रितेश वर्मा, इस कार्यक्रम आयोजन के संयोजक भानु प्रकाश राय, अध्यक्ष दिनेश साह, शफ़ीक़ अंसारी, प्रकाश पासवान, रामा साह, पवन गुप्ता, आशनारायण सिंह, लक्षमन यादव, मदन गुप्ता, सुजीत सिन्हा, मनोज सिंह, संतोष यादव इत्यादि लोग शामिल थे।

Related posts

अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया

रुपयों की लालच में ‘बाइकर्स गैंग’ बना खूनी गिरोह, दिनदहाड़े अपने ही साथी को उतार दिया मौत के घाट

फेसबुक पर दोस्ती के बाद पांच साल तक रिश्ते में रहा, अब करोड़ों की लेन-देन पर टूटा रिश्ता

error: