बिहार

पोषण माह के समापन पर प्रखंड में पोषण मेला का हुआ आयोजन

पूर्णिया, (न्यूज़ क्राइम 24) जिले के सभी प्रखंडों में 01 से 30 सितंबर तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण माह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए उपयुक्त पोषण के प्रति जागरूक किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के समापन समारोह के अंतर्गत समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) बायसी द्वारा फिया फाउंडेशन के सहयोग से प्रखंड स्तर पर पोषण मेला का आयोजन किया गया। पोषण मेला का उद्घाटन बायसी अनुमंडलीय पदाधिकारी बायसी कुमारी तोसी द्वारा फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया गया। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने विभाग से संबंधित आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गई।

मेला में समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) द्वारा पोषण परामर्श केंद्र की स्थापना की गई थी। जिसमें गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और 6 साल से कम उम्र के बच्चों में पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए उनके दैनिक जीवन में शामिल करने वाले खाद्य पदार्थों की विशेष जानकारी दी गई। पोषण मेला में मुख्य रूप से बीडीओ नीतू कुमारी, सीओ, प्रमुख, बाल विकास परियोजना अधिकारी बायसी उषा किरण, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी मनीषा कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी, उषा कुमारी एवम वीना चौधरी, प्रखंड समन्वयक आरफीन अख्तर, स्वस्थ्य से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अहमर हसन, प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक कुमारी बंदना, फिया फ़ाउंडेशन से केशव कुणाल, युगल किशोर यूनिसेफ जिला पोषण समन्वयक निधि भारती, एसबीसी कंसल्टेंट रुथ सुब्बा, मीडिया कैन्सल्टेंट अमित दुबे, वाश कंसल्टेंट कर्मवीर, यूनिसेफ से कमल कामत विक्रमशिला से नाजिया प्रवीण, प्रारंभिक बाल्यावस्था टीम के प्रखण्ड समन्यवक एवम फील्ड मॉनिटर, सेविका एवम आशा कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।

मेला में उपस्थित बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन :

Advertisements
Ad 1

पोषण मेला में स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता, स्कूल के बच्चों के माध्यम से ड्राइंग, पेंटिंग, और मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। मेला में उपस्थित विद्यालय के छात्रों द्वारा हाथ धुलाने के विभिन्न चरणों का प्रदर्शन किया गया। साथ ही मेले में उपस्थित लोगों के वजन और ऊंचाई मापकर उनका बॉडी मास इंडेक्स (BMI) निकालना भी बताया गया। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं। शिक्षा विभाग के स्टॉल में पुस्तक बैंक और पेड़ बैंक विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। पोषण मेला में आए हुए सभी लोगों से इसमें योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया।

अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्टालों का किया गया निरीक्षण :

बाल विकास परियोजना का मेहंदी प्रतियोगिता और ईसीसीई का स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। मेहंदी प्रतियोगिता के स्टॉल में स्वयंसेवकों द्वारा श्रीअन्न (मोटे अनाज) से विभिन्न प्रकार के मेहंदी का निर्माण का प्रदर्शन लगाया गया था। ईसीसीई के स्टॉल में फूड फाउंडेशन के द्वारा छोटे बच्चों के शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और संज्ञानात्मक विकास के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का निर्माण कर प्रदर्शनी लगायी गयी थी। उप विकास अधिकारी बायसी और प्रखंड स्तर के सभी अधिकारियों और प्रखंड प्रमुख द्वारा घूम कर सभी स्टॉल का निरीक्षण किया गया और विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली गई।

Related posts

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

error: