बिहार

गौशाला में मूलभूत आवश्यकताओं की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) श्री कृष्ण गौशाला में मूलभूत आवश्यकताओं की भारी कमी है वहां मवेशियों के लिए ना तो उचित शेड की व्यवस्था है ना ही सोलिंग की, बरसात में स्थिति और भी भयावह हो जाती है दलदल की स्थिति बनी रहती है जिसमें पशु फस कर मर भी जाते हैं।

पशुओं के उपचार की व्यवस्था भी नहीं है। इन समस्याओं को लेकर ह्यूमैनारो फाउंडेशन की टीम कुमार विशाल की अगुवाई में एसडीएम पटना सिटी गुंजन सिंह से मिलकर उनको ज्ञापन सौंपा और जल्द इन समस्याओं की निदान की मांग किया।

Advertisements
Ad 1

कुमार विशाल ने कहा 2022 के जून में भी हम लोगो ने ज्ञापन तब के तात्कालिक एसडीएम को दिया था किंतु आज तक कोई भी सुविधा मुहैया नहीं किया गया, अगर अब जल्दी नहीं किया गया तो इन समस्याओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री से मिलेंगे। शिष्टमंडल में अहमद फिरोज कमाल एवम किशन कुमार शामिल थे।

Related posts

वार्ड सदस्य ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया में एनडीए घटक दलों के सयुंक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा

एमडीए की तैयारी को लेकर 104 कॉल सेंटर के द्वारा जिलों को किये जा रहे हैं कॉल

error: