बिहार

अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक आहूत की गई

अररिया(रंजीत ठाकुर): मंगलवार 11 अप्रैल 2023 को
श्री प्रदीप कुमार सिंह, माननीय सांसद, अररिया की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित परमान सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी, श्रीमती इनायत खान द्वारा माननीय सांसद को पुष्प का पौधा प्रदान करते हुए उनका स्वागत किया गया। सर्व प्रथम पूर्व बैठक में दिये निर्देश के अनुपालन को लेकर विभागवार गहन समीक्षा की गई।

बैठक में पीपीटी के माध्यम से ग्रामीण कार्य विभाग अररिया एवं फारबिसगंज, आरसीडी, पीएचईडी, विद्युत, भवन निर्माण, बिहार राज्य पुल निगम, एलएईओ, बाढ़ नियंत्रण, सिंचाई, राष्ट्रीय राजमार्ग, जिला योजना, भूमि अधिग्रहण, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, शिक्षा, आपूर्ति, कृषि, आत्मा, उद्यान, वन प्रमंडल, मत्स्य पालन, जीविका, उत्पाद विभाग, कौशल विकास, एनआईसी, डीआरसीसी, सामाजिक सुरक्षा, कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, सहकारिता, नगर परिषद, नगर पंचायत, बैंकिंग, खनन, पंचायत राज, परिवहन, जन-संपर्क, श्रम, जल जीवन हरियाली, मनरेगा, पीएमएवाई-जी, एलएसबीए आदि विभागों के कार्यकल्पों एवं प्रगति तथा उपब्धियों और अनुपालन को लेकर विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया।

Advertisements
Ad 1

इस दौरान माननीय सांसद महोदय द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को बेहतर तरीके से काम करने का दिशा निर्देश दिया गया।‌ बैठक में माननीय जिला परिषद अध्यक्ष, माननीय विधायक गण, नगर परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी सहित सभी कार्यपालक अभियंता मौजूद थे।

Related posts

महामारी की तरफ फैल रही है किडनी की बीमारी, जागरूकता ही बचाव – पारस एचएमआरआई

एम्स पटना में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत जागरूकता पदयात्रा का आयोजन

चेहरे पर खुशियों के गुलाल में कलाकारों ने जमकर की मस्ती

error: