अररिया, रंजीत ठाकुर। अररिया के सिमराहा बाजार में सोमवार के देर रात भीषण अगलगी की घटना हुई जिसमें दो दर्जन दुकान जलकर राख हो गया। वहीं होटल में सो रहे एक बुजुर्ग श्याम बिहारी साह की इस अगलगी में झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना सिमराहा थाना के समीप सिमराहा बाजार की है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि भोजनालय, मोटर पार्ट्स,सैलून समेत करीब 2 दर्जन दुकान जलकर राख हो गया जिसमें लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान की खबर है। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है। तस्वीर में साफ तौर पर दिख रहा है कि कैसे धु-धु कर सिमराहा बाजार की दुकाने जल रही है। घटना के बाद सिमराहा बाजार के लोगों ने बताया कि सिमराहा बाजार के लिए अलग से अग्निश्मन दल का इंतजाम होना चाहिए।ताकि इस तरह के घटना में समय रहते बचाया जा सके।
