फुलवारी शरीफ, अजित .पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र के कुरथौल लालु पथ इलाके में अहले ने सुबह-सुबह एक तिलकुट दुकान में आग लग गई. आग लगी में दुकान में रखा तिलकुट चीनी गुड़ तिल भूंजा अन्य नमकीन सामग्री जलकर बर्बाद हो गया. दो-दो दमकल की गाड़ी के आने पर दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया. इस अग्निकांड में डेढ़ से 2 लाख का नुकसान बताया जा रहा है. आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं है. हालांकि कुछ लोग बता रहे हैं कि चूल्हा में जल रहा आग की चिंगारी से आग लग गया तो कुछ लोगों को कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगा होगा. हालांकि जांच के बाद है स्पष्ट हो पाएगा कि आग कैसे लगी. दुकान में अग्निकांड में वहां लगा सीसीटीवी कैमरा भी जल गया. तीन भाई दीपक गोलू और छोटू मिलकर दुकान चलाते हैं.
दुकानदार दीपक केसरी ने बताया कि करीब 2 लाख का सामान जलकर राख हो गया. उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लग सकता है. दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा भी इस आग में जल गया जिससे कुछ पता नहीं चल रहा है. दुकानदार ने बताया कि कर्ज लेकर मकर संक्रांति पर तिलकुट बनवाए थे. हालांकि तिलकुट लगभग बिक चुका था लेकिन तिल गुड़ चीनी और भूंजा कच्चा अनाज अन्य सामान दुकान में रखा हुआ था जो सब जलकर बर्बाद हो गया. कुछ पैसे भी थे वह भी जल गए. सूचना मिलने पर पैसा बाजार से पुलिस ऑफिसर सतीश कुमार आए और जांच पड़ताल की. आग लगने के कारणों के बारे में पूछताछ किया.