बिहार

फतेहपुर क्षत्रिय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ रंगारंग खेल आयोजन, 10 दिसंबर को विजेताओं को मिलेगा सम्मान

Advertisements
Ad 5

फुलवारीशरीफ, अजित। फतेहपुर स्थित क्षत्रिय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में 4 दिसंबर 2025 को रंगारंग खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वॉलीबॉल और खो-खो प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में किया गया। साथ ही प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार मिश्रा के निर्देशन में पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को 10 दिसंबर को आयोजित होने वाले एनसीसी विदाई सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे और बच्चों का उत्साह बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

Advertisements
Ad 1

आयोजन का मैनेजमेंट एनसीसी कैडेट अक्षय कुमार, पवन कुमार सहित अन्य कैडेटों ने संभाला। शिक्षक-शिक्षिकाओं में जयमाला, रश्मि कुमारी, धीरज कुमार, सोनिया, विश्वजीत सिंह, अमित विक्रम, मेघा कुमारी झा, शिवानी और आकांक्षा पूरे समय मैदान पर मौजूद रहे। प्रतियोगिताओं के दौरान छात्रों ने न केवल खेल कौशल का प्रदर्शन किया बल्कि टीम वर्क, अनुशासन और खेल भावना का भी शानदार परिचय दिया.
प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार मिश्रा ने कहा कि खेल गतिविधियों से छात्रों का शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है. साथ ही आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सहकारी भावना का भी विकास होता है। विद्यालय प्रशासन ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसी खेल गतिविधियों को नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: