बिहार

समारोह आयोजित कर प्रधानाध्यापक को सेवानिवृत्त होने पर दी गई विदाई

अररिया, रंजीत ठाकुर। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय नवाबगंज,फुलकाहा के प्रधानाध्यापक बालेश्वर प्रसाद दास के सेवानिवृत होने पर बुधवार को विद्यालय परिसर में विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर शिक्षकों एवं गण्यमान्य लोगों ने फूल, बुके, अंग वस्त्र भेंट कर विदाई दी। इस मौके पर शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो० एहसान ने कहा कि वह अपने पूरे जीवन काल में शिक्षक पद पर रहकर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किए हैं जो अुनसरणीय है। उन्होंने कहा कि शिक्षक सेवानिवृत्ति होते हैं लेकिन शिक्षा से सेवानिवृत्त नहीं होते हैं, आप सब दिन समाज सेवा के रूप में शिक्षा सेवा करते रहें ताकि आपको भी नहीं लगे की हम सेवानिवृत्त हुए हैं।

सहायक शिक्षक आलोक दत्त ने कहा की सेवानिवृत्ति एक सरकारी प्रक्रिया है, जो सभी सरकारी कर्मी के साथ लागू होती है। परंतु इनके साथ जितने दिन भी मैंने कार्य किया बहुत कुछ इनसे सीखने का मौका मिला है। कहा कि विद्यालय में इनकी कमी खलेगी। मौके पर लोगों ने उनके स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन को लेकर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदा के प्रधानाध्यापक रामचंद्र यादव, प्रधानाध्यापक विजय रंजन, प्रदीप यादव, आलोक दत्त, कामराज आजाद आलोक शर्मा कुमारी ममता, शहजादी खातून, ममता कुमारी, दीपा कुमारी, दीप्ति कुमारी, सुनीता माला समेत नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक गण मौजूद थे।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

वहीं विदाई समारोह में उपस्थित स्कूली छत्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर अपनी प्रतिभाओं के साथ एक से बढ़कर एक प्रस्तुति कर नमः आंखों से विदाई दिया।

Related posts

BREAKING : पटना जिलाधिकारी का आदेश, स्कूलों के समय में बदलाव

News Crime 24 Desk

फुलवारी शरीफ एफसीआई रोड स्थित अपने मित्र नेयाज अहमद के घर पहुंचे गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान

पूर्व मुख्यमंत्री के०बी० सहाय की 127 वीं जयन्ती मनाई गई