बिहार

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक

Advertisements
Ad 5

फुलवारीशरीफ, अजित। सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच की ओर से आयोजित पांच दिवसीय प्रतिभा खोज कार्यशाला के तहत आज विभिन्न कलात्मक विधाओं में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों, युवा और युवतियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया. पारंपरिक संस्कृति की मनभावन झलक और लोक नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

नाट्यकला, लोक नृत्य, संगीत और पेंटिंग में उत्कृष्ट प्रतिभा दिखाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. मंच संचालन करते हुए संस्था के सचिव महेश चौधरी ने बताया कि संस्था प्रतिवर्ष युवा और बाल कलाकारों को मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन करती है. यह प्रतियोगिता कलाकारों को पहचान देने और उनके भीतर छिपी कला को उभारने का अवसर देती है।

Advertisements
Ad 1

नाट्य कला के मंचन में “छोटी उम्र में ब्याह, नहीं पढ़ाई” नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें दहेज प्रथा, नशाबंदी और बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं को प्रभावी तरीके से दर्शाया गया. नाटक की रचना महेश चौधरी ने की थी, जबकि निर्देशन मिथिलेश कुमार पांडे ने किया. सभी कलाकारों के अभिनय को उपस्थित लोगों ने सराहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कृष्णा तमंग, मोनिका राज और सौरभ राज मौजूद रहे. इसके अलावा मोहम्मद रिजवान (कोरियोग्राफर), परवेज आलम (वरिष्ठ पत्रकार), रणजीत कुमार सिन्हा (वरिष्ठ पत्रकार), अखिलेश कुमार सिंह और प्रिया वर्णवाल भी उपस्थित थे। संस्था के सचिव ने सभी प्रतिभागियों को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

गौरीचक में छापामारी, 30 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ चार गिरफ्तार!

error: