फुलवारीशरीफ, अजित। वैशाल पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि० (पटना डेयरी प्रोजेक्ट) द्वारा पटना, वैशाली और सारण जिलों में सघन विकृमिकरण कार्यक्रम 01 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक चलाया जा रहा है. संघ क्षेत्र की सभी दुग्ध समितियों में पशुओं को कृमिनाशक दवा खिलाने का अभियान तेज किया गया है। यह कार्यक्रम संघ के माननीय अध्यक्ष संजय कुमार, निदेशक मंडल के सदस्यों, प्रबंध निदेशक रूपेश राज तथा प्रबंधक (संग्रहण) डॉ. अजय कुमार राय की निगरानी में संचालित हो रहा है।
अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि लक्ष्य सभी समितियों में शत-प्रतिशत विकृमिकरण सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि इससे पशुओं का स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, दूध उत्पादन में वृद्धि होगी और बॉझपन की समस्या समाप्त होगी। इस अभियान से लाखों पशुपालक लाभान्वित होंगे। संघ क्षेत्र में डेढ़ लाख से अधिक पशुओं को दवा की खुराक दी जा रही है। उन्होंने कहा कि संघ किसानों को सरकारी योजनाओं और अपनी सेवाओं के माध्यम से हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि सुधा से जुड़कर अधिक से अधिक लाभ उठाएँ। प्रबंध निदेशक रूपेश राज ने अभियान को अत्यंत उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि विकृमिकरण कार्यक्रम से एक लाख से अधिक किसान लाभान्वित होंगे। संघ इसी तर्ज पर एफ.एम.डी. टीकाकरण अभियान भी बड़े स्तर पर चलाने की तैयारी में है। इस अभियान के तहत करीब डेढ़ लाख पशुओं का टीकाकरण कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे पशुओं का स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, दूध उत्पादन बढ़ेगा और किसानों की आय में वृद्धि होगी। दूध संग्रहण में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी के आसार हैं।
