पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) पुलिस अधीक्षक, यातायात के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक प्रथम, पुलिस उपाधीक्षक पंचम तथा पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों की टीम ने बोरिंग रोड और पटना जंक्शन क्षेत्र में अवैध पार्किंग के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, सड़क या सार्वजनिक स्थल पर 10 घंटे से अधिक समय तक खड़े किए गए वाहन तथा रात में लावारिस छोड़े गए वाहनों के खिलाफ अब कठोर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस क्रम में मोटर वाहन अधिनियम की धारा-127 के तहत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। यातायात पुलिस ने बताया कि शहर में यातायात सुगम बनाने, सड़कों को सुरक्षित व अतिक्रमण मुक्त करने और नागरिकों को बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें और अवैध पार्किंग से बचें, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
