फुलवारीशरीफ, अजीत। फुलवारी विधानसभा अंतर्गत बोधाचक रोड, परसा बाज़ार में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास यादव ने की।
इस मौके पर पूर्व मंत्री सह जदयू महासचिव श्याम रजक ने कहा कि एनडीए सरकार बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है. बेहतर शिक्षा, मज़बूत स्वास्थ्य व्यवस्था, कृषि और उद्योग का विस्तार, युवाओं को रोजगार और महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ बिहार को विकसित राज्य बनाना हमारा संकल्प है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का जोश और जनता का विश्वास ही 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की पुनः जीत का आधार बनेगा।
कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव, जदयू प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव, फुलवारी विधानसभा प्रभारी प्रियरंजन पटेल, प्रखंड अध्यक्ष जदयू राम प्रवेश सिंह, संतोष कुमार सिंह पूर्व मुखिया पंचायत, मंटू यादव, पिंटू पासवान, अशोक यादव, उदय यादव, राजू रजक, अरविंद शर्मा, कमलेश सिंह, संजय दिवाकर, चुन्नु सिंह, अनिल सिंह, अरूण सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाएँ, युवा और बुजुर्ग शामिल रहे।
