बिहार

नरपतगंज में ट्रेन नहीं रुकेगी, स्थानीय लोग नाराज़

अररिया, रंजीत ठाकुर : कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का नरपतगंज में ठहराव नहीं। नरपतगंज, बिहार: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे द्वारा हाल ही में जारी अधिसूचना के अनुसार, ट्रेन संख्या 05735/36 कटिहार से अमृतसर के लिए 21 मई से 25 जून तक हर बुधवार चलाई जाएगी। यह ट्रेन पूर्णिया, अररिया, फारबिसगंज,सरायगढ़, दरभंगा जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेगी, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इसका ठहराव नरपतगंज स्टेशन पर नहीं दिया गया है।

स्थानीय लोगों में इस निर्णय को लेकर भारी रोष है। सामाजिक कार्यकर्ता विशेष कुमार ठाकुर का कहना है कि ट्रेन जब नरपतगंज से होकर गुजरेगी, तो उसका ठहराव यहाँ क्यों नहीं दिया गया? नरपतगंज एक महत्वपूर्ण स्टेशन है जहाँ बड़ी संख्या में यात्री, विशेषकर मजदूर वर्ग, छात्र, एवं व्यापारीगण, इस ट्रेन का उपयोग करना चाहते हैं। यदि इस ट्रेन का ठहराव नरपतगंज में कर दिया जाए, तो क्षेत्रीय लोगों को अत्यंत सुविधा होगी एवं रेलवे को भी राजस्व में वृद्धि प्राप्त होगी। और यहां से बड़ी संख्या में यात्री पंजाब, हरियाणा व दिल्ली की ओर यात्रा करते हैं।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

फिर विशेष ने सांसद प्रदीप कुमार सिंह से इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव नरपतगंज में करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा है। रेल यात्रियों और जनप्रतिनिधियों ने रेलवे से मांग की है कि ट्रेन संख्या 05735/36 का ठहराव नरपतगंज में अविलंब सुनिश्चित किया जाए ताकि स्थानीय जनता को इसका लाभ मिल सके। कई सामाजिक संगठनों ने भी इस मुद्दे को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Related posts

पटनासिटी के नई सड़क में खस्ताहाल नाली के कारण कार धंसी

अररिया जिले में महिला संवाद का आज 30 वां दिन महिला सशक्तिकरण की दिशा में अच्छे संकेत

वर्षों से लंबित अपनी मांगों के समर्थन में संघ ने माननीय मंत्री को ज्ञापन सोंपा

error: