बिहार

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा भजन संध्या का आयोजन

Advertisements
Ad 5

पटना, रॉबीन राज। कीर्तन की है रात बाबा, आज थाने आणो है समेत अनेक भजनों से पटना का न्यू बहादुरपुर इलाका भक्तिमय हो उठा। मौका था मारवाड़ी युवा मंच, पटना उमंग शाखा के तत्वावधान में श्री श्याम भवन में आयोजित भव्य “कृपा श्याम की” भजन संध्या का, जिसमें हजारों की संख्या में श्याम भक्तों ने भाग लिया और भजनों पर श्रद्धा से झूम उठे।

इस अवसर पर बाबा श्री श्याम का भव्य दरबार सजाया गया, जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। मंच के सदस्यों ने भजन प्रस्तुत कर बाबा को स्मरण किया। संध्या में कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक विवेक शर्मा, दिल्ली की उर्वशी शर्मा, बैंगलोर के रुपेश शर्मा और सूरजगढ़ धाम के जस्सी सैनी ने अपनी सुमधुर भजन प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Advertisements
Ad 1

इस मौके पर श्री श्याम मंदिर के मुख्य पुजारी राजा लाल नागवान ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से भक्तों की आस्था और विश्वास मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि भजन संध्याएं न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करती हैं, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी फैलाती हैं। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इससे नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति और धार्मिक परंपराओं से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है।

इस धार्मिक आयोजन का संयोजन युवा रवि अग्रवाल और सह-संयोजन युवा कृष्णा अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गौरव अग्रवाल, विवेक कुमार शर्मा, शुभम शर्मा, कृष्णा अग्रवाल, विशाल शर्मा, अनिमेष माधोगंड़िया, कृष्णा चौधरी, मोहित अग्रवाल, सकते खेमका, प्रतीक चौधरी सहित कई गणमान्य लोगों का योगदान रहा। आयोजन समिति ने भविष्य में भी इसी तरह के धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की।

Related posts

दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का जिलाधिकारी ने दिया है निदेश

मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025 से नवाजे गए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

दो दिवसीय 6th ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन

error: