बिहार

अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी में सोसाइटी वासियों ने धूमधाम से मनाई होली

फुलवारी शरीफ, अजीत : अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी में इस बार होली का रंग कुछ खास रहा.कॉलोनी के सभी सोसाइटी वासियों ने मिलकर एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर किसी ने पूरे जोश और उल्लास के साथ भाग लिया.

सभी लोग कॉलोनी के एक पार्क में इकट्ठा हुए, जहां माहौल पूरी तरह होलीमय था.गुलाल और रंगों की बरसात के बीच लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी.भोजपुरिया रंग में रंगे इस आयोजन में भोजपुरी और हिंदी गानों पर जमकर ठुमके लगे.ढोल-नगाड़ों की थाप पर युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी झूम उठे.

स्वादिष्ट व्यंजनों की रही भरमार


होली मिलन समारोह में खाने-पीने की भी भरपूर व्यवस्था थी. गुजिया, दही-बड़ा, मालपुआ, ठंडाई, पापड़, चिप्स, पकौड़ी जैसी पारंपरिक मिठाइयों और स्नैक्स का आनंद सभी ने उठाया.

Advertisements
Ad 1

महिलाओं और बच्चों ने जमाया रंग


इस कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला.बच्चों ने एक से बढ़कर एक होली गीतों पर डांस किया, वहीं महिलाओं ने भी रंग-बिरंगे कपड़ों में समूह बनाकर होली गीत गाए और जमकर आनंद लिया.

स्टेज पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम


कार्यक्रम के दौरान एक शानदार स्टेज पर कविता पाठ, नृत्य, गायन और नाटक का भी आयोजन हुआ, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.

Related posts

महामारी की तरफ फैल रही है किडनी की बीमारी, जागरूकता ही बचाव – पारस एचएमआरआई

एम्स पटना में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत जागरूकता पदयात्रा का आयोजन

चेहरे पर खुशियों के गुलाल में कलाकारों ने जमकर की मस्ती

error: