पटना सिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) गंगा भ्रमण परिवार, पटना सिटी द्वारा स्थानीय गुरु गोबिंद पथ स्थित भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।वर्ष1993 में स्थापित गंगा भ्रमण परिवार वर्षानुवर्ष सामाजिक सौहार्द एवं परस्पर सहयोग-सहकारिता को बढ़ावा देने हेतु होली मिलन समारोह का आयोजन करता रहा है।इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों एवं अतिथियों ने एक- दूसरे को टोपी पहनाए,चंदन का तिलक किया और फूल बरसाकर होली की शुभकामना दी। आयोजन में एक से बढ़कर एक सुस्वादु व्यंजन की व्यवस्था की गई थी जिसका होली के रसियों ने रसास्वादन किया।
इस अवसर पर गंगा भ्रमण परिवार का परिचयात्मक फोल्डर का लोकार्पण मंचस्थ अतिथियों द्वारा किया गया।फोल्डर में संस्था का इतिहास, सदस्यों के विवरण के साथ ही मॉर्निंग वॉक का महत्व आदि पर संक्षिप्त चर्चा है। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने चुटीले-रसीले चुटकुलें,व्यंग्य बाण एवं स्वांग रचकर वातावरण में रस-माधुरी घोल दी।मौके पर रसिया कलाकारों ने ढोलक ,मंजीरे और झंझरी की ताल पर पारंपरिक लोकगीत गाकर सबको रस और रंग में शराबोर कर दिया।
कार्यक्रम में लकी ड्रॉ द्वारा मूर्ख-श्रेष्ठ ,मूर्ख-गौरव एवं मूर्ख-शिरोमणि आदि का चयन किया गया तथा उन्हें व्यंग्यात्मक उपहार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही इस अवसर पर भारतीय कला-संस्कृति पर आधारित क्विज का भी आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं को उपहार प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
आयोजन में पुरुषोत्तम दास पोद्दार,डॉ० टी०पी०गोलवारा,प्रभात भरतिया,शिव प्रसाद मोदी,श्याम कुमार मिश्र, गिरिधारीलाल अग्रवाल ,संजीव कुमार यादव ,महावीर प्र०मोदी,नरेश गोयनका, संजय मिश्र,ललित अग्रवाल,गजेंद्र बूबना ,शिव कुमार बंका ,भोला भंडारी ,दिलीप बागला,राजकुमार भरतिय,सीताराम पोद्दार,उमेश कु०सोनी , भोला कुमार गुप्ता, संजीव, आशीष मिश्र, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी-शिक्षाविद् विजय कुमार सिंह ने किया।