पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बुधवार को बाईपास थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों की उपस्थिति, मालखाना, CCTNS और अन्य संसाधनों की गहन समीक्षा की।
आगामी पर्व-त्योहारों को ध्यान में रखते हुए श्री कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने विधि-व्यवस्था संधारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई और व्यवस्थापन पर भी विशेष ध्यान दिया गया।