बिहार

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर दर्जनों पशुओं का किया इलाज


अररिया, रंजीत ठाकुर शुक्रवार 07 मार्च 2025 को 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम के दिशा निर्देशन में बाह्य सीमा चौकी ‘ए’ फुलकाहा के कार्यक्षेत्र में स्थित गांव मानिकपुर में एवं “ई”समवाय बेला गांव में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाकर कल्याण कार्यक्रम किया गया।
पशु चिकित्सा शिविर में डॉ. घनश्याम पटेल उप-कमांडेंट पशु चिकित्सा , क्षेत्रक मुख्यालय पुर्णिया के द्वारा सीमावर्ती पशुओं की निःशुल्क जांच की गई तथा उनके परामर्श के अनुसार 56वीं वाहिनी के पशु चिकित्सा शाखा के स्टाफ द्वारा स्थानीय पशुपालकों को मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया।
पशु चिकित्सा शिविर में 54 सीमावर्ती पशुपालक के 237 पशु लाभान्वित हुए।

Advertisements
Ad 1

सशस्त्र सीमा बल द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की गई।
इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण व 56 वीं वाहिनी के 13 अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

Related posts

महामारी की तरफ फैल रही है किडनी की बीमारी, जागरूकता ही बचाव – पारस एचएमआरआई

एम्स पटना में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत जागरूकता पदयात्रा का आयोजन

चेहरे पर खुशियों के गुलाल में कलाकारों ने जमकर की मस्ती

error: