बिहार

घूरना एसएसबी ने अफीम व ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा!

अररिया, रंजीत ठाकुर एसएसबी 56 वीं वाहिनी बीओपी घूरना के जवानों ने भारत नेपाल सीमा स्तंम्भ संख्या-191/5 पी पी-2 से सटे भारतीय क्षेत्र घूरना से बसमतिया जाने वाली सीमा सड़क घूरना वार्ड 09 में गुरुवार को प्रतिबंधित नशीली पदार्थों के साथ एक व्यक्ति को घर दबोचा। धंधे में प्रयुक्त एक बाइक एवं एक मोबाइल को भी जप्त कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 1.700 किग्रा अफीम,40 ग्राम ब्राउन शुगर, 4170 रुपये भारतीय करेंसी, पाया गया। यह कार्रवाई तब की गई जब एसएसबी और घूरना थाना पुलिस सड़क पर जॉइंट पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान बाइक चालक नेपाल की तरफ से भारतीय क्षेत्र में आ रहा था।

Advertisements
Ad 1

जवानों और पुलिस को देख इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे रोककर तलाशी करने पर पास से उक्त सामग्री बरामद हुआ। गिरफ्तार व्यक्ति को जप्त सामग्री के साथ कागजी कार्रवाई कर एसएसबी जवानों के द्वारा घूरना थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इस अभियान में सशस्त्र सीमा बल के पेट्रोलिंग कमांडर उप निरीक्षक अंकित चौधरी एवं अन्य 6 जवान तथा घूरना थाना अध्यक्ष संजय कुमार यादव अन्य दो पुलिस बल के साथ मौजूद थे। यह कार्रवाई एसएसबी 56 वीं वाहिनी मुख्यालय बथनाहा के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के दिशा निर्देश के आलोक में की गई है।
वहीं घूरना थाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार व्यक्ति से गहन पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है।

Related posts

जिलाधिकारी द्वारा की गई ग्रामीण कार्य विभाग एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना की पटना जिला में संचालित 31 योजनाओं में प्रगति की समीक्षा

एमडीए के सफल क्रियान्वयन को लेकर स्टेट टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

50 हजार की रिश्वत लेते दो दारोगा गिरफ्तार!

error: