पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) राजधानी में शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए रोहतगी समाज की महिलाओं ने सैकड़ों जरूरतमंद महिला, पुरुष व बच्चों के बीच उलेन शाल, स्वेटर, कमीज, जींस, साड़ी व अन्य वस्त्रों का वितरण किया।
रोहतगी पटना महिला मंडल ने कैमाशिकोह अस्पताल के समीप में नेकी की दीवार कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदो के बीच नए-पुराने वस्त्र वितरित किए. अध्यक्ष आरती रोहतगी ने कहा कि रोहतगी समाज की महिलाए मौसम को देखते हुए निरंतर नए-पुराने वस्त्रों का वितरण करेंगी ताकि जरूरतमंद लोगों को सहायता पहुंचाया जा सके. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सरिता रोहतगी ने किया. मंच संचालन शालिनी रोहतगी ने किया. इस मौके पर डॉ. सरिता रोहतगी, आरती रोहतगी, शालिनी रोहतगी, विनीता रोहतगी, शम्मी रोहतगी, विनय कुमार बिट्टू समेत अन्य लोग मौजूद थे।