बिहार

गौरीचक में कुख्यात अपराधी प्रद्युमन को मारी गोली, चार गोली लगने से हालत गंभीरफोर्ड अस्पताल में चल रहा है इलाज

फुलवारी शरीफ, अजित: राजधानी पटना के गौरीचक थाना अंतर्गत अलबकासपुर मुसहरी के पास मंगलवार की देर शाम अपराधियों के आपसी विवाद के बीच एक कुख्यात अपराधी प्रद्युम्न कुमार को चार गोलियां मार दी गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गोलीबारी होते ही वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया. इस बीच अपराधी वहां से वारदात को अंजाम देकर फरार होने में सफल हो गए. घायल अवस्था में अपराधी प्रद्युम्न कुमार ने अपने दोस्तों और परिवार वालों को कॉल कर घटना की जानकारी देकर बुलाया. इसके बाद लोग उसे इलाज के लिए पटना बाईपास के फोर्ड अस्पताल लेकर पहुंचे जहां गंभीर स्थिति में उसका इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस को उसका फर्द बयान मिला है जिसमें गोली मारने वाले का नाम विकास सिंघानिया संपतचक प्रखंड प्रमुख संजू देवी के प्रतिनिधि नीतीश कुमार एवं एक अन्य सुधीर कुमार को आरोपी बनाया गया है. पुलिस इस मामले में हर पहलू पर तहकीकात कर रही है. घटना की जानकारी मिलने पर पटना सदर डीएसपी टु सत्य काम भी पहुंचे और छानबीन की.

धनरूआ के वीर ओरियारा का रहने वाला अपराधी प्रवृत्ति का प्रदुमन कुमार पर धनंरुआ व गौरीचक में कई आपराधिक मामले दर्ज है. कुख्यात अपराधी प्रदुमन कुमार जमीन के धंधे से भी जुड़ा हुआ है. मंगलवार की देर शाम करीब 7:30 बजे अपने कई दोस्तों के साथ प्रदुमन कुमार अल बकासपुर मुसहरी खंदा पर पहुंचा. यहां इन लोगों के बीच अचानक कुछ विवाद हुआ और गोलियां तड़तड़ाने लगी. गोलीबारी कर अपराधी तेरी से भाग निकले. इस बीच वहां लोगों ने देखा कि प्रदुमन कुमार को कई गोलियां लगी और वह खून से लटपट मदद की गुहार लगा रहा है. कुछ लोगों की मदद से उसने अपने घर और दोस्तों को खबर किया. इसके बाद परिवार के लोग वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए पटना के बाईपास फोर्ड अस्पताल में भर्ती कराया. कोई कुछ लोग इस पूरे घटना को गंगवार का परिणाम भी बता रहे हैं. गौरीचक थाना पुलिस के साथ डीएसपी 2 सत्यकाम घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी हासिल की.

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

संबंध में घायल प्रदुमन कुमार की पत्नी निशा देवी ने बताया कि उसके पति से इस बातचीत हुई है उन्होंने बताया है कि विकास सिंघानिया ने गोली मारी है. उसके साथ में नीतीश और सुधीर भी था.

गौरीचक थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि अपराधी प्रवृत्ति का प्रदुमन कुमार को कुछ लोगों ने गोली मार दी है. आपसी विवाद का यह घटना लगता है.उसे अलबकासपुर मुसहरी के पास गोली मारी गई है जिसमें एक गोली पेट में दो गोली जांघ में और एक गोली अंगूठा के पास लगकर निकल गया. पटना के निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने उसका बयान लिया है जिसमें उसने विकास सिंघानिया नीतीश कुमार सुधीर कुमार का नाम लिया है.पुलिस आरोपितों का पता लगाकर पूछताछ करने एवं हर पहलू पर तहकीकात करने में जुट गई है.

Related posts

भारत के महान सपूत और सिख समुदाय का केन्द्रीय सरकार ने किया अपमान- राकेश कपूर

जनता दरबार में दो मामलों का हुआ निष्पादन

अवकाश कुमार बने पटना के SSP