पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) पूर्व वरीय आई० ए०एस०पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की चौथी पुण्यतिथि स्थानीय नई सड़क स्थित जमुना माई के मठ स्थित आंगनबाड़ी के नन्हे बच्चों के बीच मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्व० अजय के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ हुआ। विदित हो कि यूपी कैडर के वर्ष 1998 बैच आई०ए०एस एस एस० पदाधिकारी अजय कुमार सिंह का कोरोना काल में 5 दिसंबर 2020 को निधन हो गया था। इस अवसर पर उपस्थित बच्चों को लेखन-सामग्री एवं चॉकलेट आदि का वितरण किया गया।
उपस्थित बच्चों एवं गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए वरीय समाजसेवी संजीव कुमार यादव ने अपना श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्व०अजय की प्रतिभा, कर्मठता एवं उपलब्धियां वंदनीय एवं अनुकरणीय हैं। अपने उद्गार व्यक्त करते हुए स्व०अजय के बड़े भाई एवं वरीय समाजसेवी- शिक्षाविद् विजय कुमार सिंह ने कहा कि स्व० अजय का इस तरह से जाना उनके परिवार एवं समाज के अपूरणीय क्षति है। उन्होंने आगे कहा कि कि स्व० अजय अपने स्तुत्य कार्यों के लिए सर्वदा स्मरणीय रहेंगे। इस अवसर पर अन्य प्रमुख लोगों में जल्लावाले हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी घनश्याम दास हंस, कॉ० मिथिलेश सिंह, रघुनाथ प्रसाद, कुमार लखन, दयानंद सिंह, दीपकमल, आशीष मिश्र, संजय शर्मा, हर्ष हिंदुस्तानी, आंगनबाड़ी सेविका संगीता देवी, संजू कुमारी, आरती देवी आदि उपस्थित रहीं।