बिहार

स्कूल में आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन

पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) हाजीगंज स्थित टेंडर हार्टस इंटरनेशनल स्कूल में आज रिलायंस ट्रेड के अंतर्गत एक आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने दो ग्रुपों में भाग लिया पहला 7 से 10 वर्ष तक तथा दूसरा 11 से 14 वर्ष तक। इस प्रतियोगिता में बच्चो ने पूरे जोश और उमंग के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता में अलग-अलग थीम पर निबंध, पत्र संक्षिप्त निबंध, अपने अहसास से वर्णन विषय पर लिखना था, साथ ही संबंधित विषय पर चित्र भी बनाना था।

Advertisements
Ad 1

बच्चों ने इसमें अलग-अलग विषय चुने जैसे- माउंटेन, हमारे सुपर हीरो, मेरी माँ, पृथ्वी बचाओ, जलचक्र, जल संचय आदि । बच्चों ने इन विषयों पर चित्र बनाकर रंग-बिरंगे रंगों से सजाया। इस विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. जूली भार्गव ने बच्चों को सर्टिफिकेट दे कर पुरस्कृत किए और विद्यालय के निदेशक डॉ. रवि भार्गव ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किए। इस प्रतियोगिता को संचालित करने मे आनंद, रिया, सुनील, ज्योति, रश्मि पम्मी ने भरपूर सहयोग दिया।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

error: